Last Updated on August 11, 2023 by siya
आज सभी अपना पैसा किसी न किसी तरीके से डबल करना चाहते हैं। कोई अपने पैसे को कर्ज देकर डबल करते हैं तो कोई अपने पैसे को इन्वेस्ट कर डबल करते हैं । इसके अलावा बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट कर भी पैसों को डबल किया जाता है।
अगर बैंकों की बात की जाए तो आज कस्टमर अपनी सुविधा अनुसार बैंकों का चयन करते हैं। फिर उस बैंक में fixed deposit कर अपने पैसे को डबल करते हैं।
लेकिन कुछ कस्टमर किसी एक बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसा डबल होता है यह जानने के लिए इच्छुक होते हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक में जाकर पता करते रहते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसा डबल होता है?
अब आपको “बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे कितने साल में डबल होता है” के विषय में जानने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए मैं आपकी यह समस्या दूर कर दूंगी।
मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको अच्छे से बताऊंगी की बैंक ओफ बड़ौदा में कितने समय में आपके पैसा डबल होंगे। आइए बिना किसी देरी के आजकल को आगे बढ़ाया जाए।
बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसा डबल होता है?
मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना किसी risk के अपने पैसे को कितने समय में डबल कर सकते हैं ।
बैंक ऑफ बड़ौदा की FD स्कीम में अभी औसतन 6% का ब्याज मिल रहा है, अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के FD स्कीम में पैसा निवेश करते हैं तो आपका 12 साल में डबल हो जाएगा।
यहां मैं आपको एक फार्मूला बताऊंगी जिससे आप आसानी से कैलकुलेट कर पाएंगे कि आपका पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा में इतने साल में डबल होंगे और वह फार्मूला rule of 72 है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा कब डबल होगा : ये कैसे निकालें?
Rule of 72 एक गणितीय सूत्र पर आधारित है। रूल ऑफ़ 72 के जरिए आपका पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने समय में डबल होंगे।
यह निकाल पाएंगे क्योंकि रूल ऑफ़ 72 समय को बताता है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा फिक्स डिपॉजिट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को 72 से भाग दिया जाता है।
भाग देने पर जो भी भागफल आता है वही समय को बताता है कि आपका पैसा इतने समय में डबल होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 8% की ब्याज दर से 10,00,00 के निवेश पर कितने साल में पैसे डबल होंगे?
बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने समय में आपके पैसे डबल होंगे । यह जानने के लिए रूल ऑफ़ 72 का फार्मूला यूज कर सकते हैं।
रूल आफ 72 में 72 को ब्याज दर 8 से भाग देते हैं और भाग देने पर भागफल 9 आता है। यही भागफल समय को बताता है कि आपका पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा में 9 साल में डबल यानी 200000 होंगे।
6 % की ब्याज दर से 100000 के निवेश पर बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसे डबल होंगे?
रूल ऑफ़ 72 के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा में एक लाख को डबल यानी दो लाख होने के लिए लगभग 12 साल का समय लग जाएगा। इसमें भी मैंने रुल ऑफ 72 का ही फार्मूला लगाया है।
इसमें 72 को 6 से भाग देने पर 12 आया है जो समय को बताता है कि आपका पैसा लगभग 12 साल में डबल हो जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा डबल करने वाली : 5 बेस्ट स्कीम
इसके अलावा मैं आपको कुछ बेस्ट स्कीम के बारे में बताने जा रही हूं । जहां आसानी से बिना किसी रिस्क के और वह भी कम समय में ही आपका पैसा डबल हो जाएगा और यह स्कीम कुछ इस प्रकार है-
- Mutual fund
- Kisan Vikas Patra (KVP)
- Fixed deposit
- Gold exchange trade funds
- Public provident fund (PPF)
अब आइए इन स्कीमों के बारे में अच्छे से जानते हैं की ये स्कीम बैंक ऑफ बड़ौदा में आपके पैसे को कितने समय में डबल करेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा के Mutual fund में पैसा कितने साल में डबल होता है?
Mutual fund एक ऐसा फंड होता है। जिसमें पहले कहीं निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है फिर उस फंड के पैसे को बांड, शेयर मार्केट सहित कई जगहों पर निवेश किया जाता है।
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के mutual fund में अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तो आपको मुचल फंड में पैसे डबल होने के लिए लगभग 4- 5 साल का समय लग जाएगा। मुचल फंड एसआईपी की ज्यादातर स्कीम्स का लंबी अवधि का रिटर्न औसतन 12 फीसदी मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें
- एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?
- एलआईसी (LIC) में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
- एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होते हैं?
- एलआईसी प्लान 5 साल में डबल मनी
बैंक ऑफ बड़ौदा के किसान विकास पत्र में पैसा कितने साल में डबल होता है?
किसान विकास पत्रा योजना एक प्रकार की बचत योजना है । जो निवेश की अवधि के बाद निवेश की रकम को दोगुना करके देती है।
इस योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा में किसान विकास पत्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसान विकास पत्रा में न्यूनतम निवेश 1000 है यानी आप 1000 से नीचे जमा नहीं कर सकते हैं । आपको कम से कम 1000 जमा करनी ही होगी और 1000 से ऊपर जितना भी अधिक जमा कर सकते हैं मतलब ऊपरी सीमा की कोई लिमिट नहीं है।
2023 तक में किसान विकास पत्र की ब्याज दर 7.2% है । यानी बैंक ऑफ बड़ौदा में आपको अपने पैसे डबल करने के लिए लगभग 10 साल कुछ महीने का समय लग जाएगा। 10 साल 4-5 महीने बाद आपके पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा में डबल हो जाएंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा के Fixed deposit में कितने साल में पैसा डबल होता है?
Fixed deposit यानी जमा खाता एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। इसके जरिए कस्टमर को बैंक ऑफ बड़ौदा में ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल पाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 साल से 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 % और 5 साल से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25% इंटरेस्ट रेट दी जाती है।
इसका मतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आपके पैसे डबल होने के लिए लगभग 11 से 12 साल का समय लग जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के Gold exchange trade funds में कितने साल में पैसा डबल होता है?
यह एक प्रकार से मुचल फंड की ही स्कीम है। इसमें निवेश के लिए गोल्ड को चुना जाता है क्योंकि सोना प्राचीन काल से ही निवेश का आकर्षण माध्यम रहा है।
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में (ETFc) के जरिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपके पैसे डबल होने के लिए लगभग 8-9 साल का समय लग जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के Public provident fund में कितने साल में पैसा डबल होता है?
Public provident fund (PPF) भारत में एक प्रकार से जमा योजना है। यह निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है जो अपने कस्टमर को स्थाई और आकर्षक रिटर्न की गारंटी देता है।
इसमें निवेश की अवधि 15 साल तक होती है। निवेशक अपने पीपीएफ अकाउंट में लगातार 15 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।
अब इसमें अगर आप 15 साल के लिए 100000 अमाउंट फिक्स डिपाजिट करते हैं तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे डबल होने के लिए लगभग 10 साल का समय लग जाएगा क्योंकि पीपीएफ में इसकी इंटरेस्ट रेट 7.1% होती हैं।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त तो होंगे। इस आर्टिकल में मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने समय में पैसे डबल होंगे यह तो कवर किया ही है।
इसके साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली कुछ स्कीम के बारे में भी बताया है जो कम समय में ही आपके पास से को डबल कर देंगे।
सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है ?
mutual fund
क्या 5 साल में फिक्स डिपॉजिट डबल हो सकती है?
जी हां, 5 साल में फिक्स्ड डिपाजिट डबल हो सकती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के स्वामित्व वाली बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है । जिसका मुख्यालय गुजरात भारत में है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू