एलआईसी प्लान 5 साल में डबल मनी 

जब बात एलआईसी में इन्वेस्ट की आती है तब अधिकांश कस्टमर के मन में सवाल रहता है कि ऐसी कौन सी पॉलिसी या प्लान है। जो कम समय में ही पैसों को डबल कर देती है

और इसी से संबंधित अक्सर कस्टमरो के मन में यह भी सवाल रहता है कि एलआईसी की ऐसी कौन सी प्लान या पॉलिसी है जो 5 साल में ही पैसों को डबल कर देती है।

मैं आज आपके इसी समस्या को दूर करने आई हूं। मैं आपको बताऊंगी कि एलआईसी की कौन सी पॉलिसी या प्लान है। जो 5 साल में ही पैसों को डबल कर देती है।

इसके साथ-साथ उन पॉलिसी पर भी चर्चा करूंगी। आइए बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले  एलआईसी स्कीम क्या है , यह जान लेते हैं।

एलआईसी प्लान 5 साल में डबल मनी
एलआईसी प्लान 5 साल में डबल मनी

एलआईसी प्लान 5 साल में डबल मनी

एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम जो भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है।

एलआईसी ऐसे बहुत सारे स्कीम अपने निवेशकों को provide कराती है। जिस स्कीम के through निवेशक अपने पैसे निवेश कर पैसे double या tripple आदि करते हैं । इसलिए एलआईसी द्वारा दिए जाने वाले स्कीम एलआईसी स्कीम कहलाते हैं।

5 एलआईसी स्कीम जो 5 साल में पैसे को डबल करती है

अब मैं आपको एलआईसी द्वारा दी जाने वाली स्कीम के बारे में बताने जा रही हूं। जो 5 साल में ही आपके पैसे को डबल कर देती है। आईए जानते हैं आखिर वह स्कीम कौन सी है-

  1. एलआईसी धन संचय पॉलिसी -865
  2. एलआईसी एम एफ लार्ज कैप फंड
  3. एलआईसी एम एफ लार्ज और मिड कैप फंड
  4. एलआईसी एमएफ एक्सचेंज ट्रेडेड सेंसेक्स
  5. एलआईसी एम एफ इंडेक्स सेंसेक्स प्लान

एलआईसी धन संचय पॉलिसी -865

एलआईसी धन संचय पॉलिसी जिसकी प्लान नंबर 865 है।  यह कस्टमर के पैसे को 5 साल में डबल कर देती है। यह पॉलिसी टर्म के बाद मनी बैक और गारंटीड रिटर्न देने वाली पॉलिसी है।

एलआईसी धन संचय पॉलिसी में investment बिल्कुल सुरक्षित है। यह टैक्स फ्री रिटर्न देती है। एलआईसी धन संचय पॉलिसी 3 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध है।

एलआईसी धन संचय पॉलिसी के 4 बड़े फ़ायदे

  • 5 साल तक ही प्रीमियम देना होता है
  • एलआईसी धन संचय के तहत टैक्स में छूट (section 80C) मिलता है।
  • Maturity amount can be taken at the end of policy term too 
  • 5 साल में पैसा डबल हो जाता है।

ऊपर कहने का मतलब है कि एलआईसी की धन संचय पॉलिसी की प्रीमियम पेमेंट टर्म केवल 5 वर्ष की होती है । इसमें 5 वर्ष के लिए ही पैसे जमा करने होते हैं । इसके अलावा  अपने ऊपर जाना ही कि प्रीमियम रिटर्न guarantee और वह भी tax free होती है।

इसके साथ साथ अगर आप चाहे तो मनी बैक ना लेकर पॉलिसी टर्म की समाप्ति पर एकमुश्त maturity की रकम भी ले सकते हैं।

अब सबसे महत्वपूर्ण बात करते हैं कि यह पैसे को कैसे 5 साल में ही डबल कर देती है। आइए जानते हैं कि कैसे एलआईसी की  धन संचय पॉलिसी 5 साल में ही पैसों को डबल कर देते हैं।

मिस्टर राम जिनकी उम्र 35 वर्ष है। वह अपने 3 वर्ष के बच्चे की एजुकेशन के लिए 15 वर्ष की पॉलिसी टर्म और 5 वर्ष की प्रीमियम पेमेंट टर्म की धन संचय पॉलिसी लेते हैं।

जिसमें सालाना राम जी को GST के साथ  5 साल के लिए ₹100000 जमा करने होते हैं। जहां maturity के समय पर मिस्टर राम को ₹10,00,000 मिलते हैं।

पॉलिसी टर्म 15 साल
प्रीमियम पेमेंट टर्म 5 साल
सालाना प्रीमियम अमाउंट1 लाख
मैच्युरिटी अमाउंट10 लाख (टैक्स फ्री)

एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड –

जी हां,  आप एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड के जरिए अपने पैसों को 5 साल में डबल कर सकते हैं क्योंकि यह 16.94 सलाना रिटर्न देते हैं।

एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड मुचल फंड की ही एक स्कीम है। जहां आप अपने पैसों को डबल कर सकते हैं । इसमें आप मिनिमम 1000 जमा कर सकते हैं और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है।

इसमें यदि आपने कुल 200000 का निवेश किया हो तो 5 साल बाद आपको दोगुनी यानी 400000 लगभग मिलेंगे।

एलआईसी एमएफ ईटीएफ निफ़्टी – फिफ्टी-

आप एलआईसी ईटीएफ निफ़्टी फिफ्टी के जरिए भी अपने पैसों को डबल कर सकते हैं। यह भी एलआईसी के मुचल फंड की ही स्कीम है और यह कस्टमरो के लिए काफी सुरक्षित भी मानी जाती है।

साथ ही यह  17.6 % की सालाना रिटर्न देते हैं। इसमें आप 5 हजार जमा कर सकते हैं । यहां भी आपका पैसा 5 साल में ही डबल  हो जाता है।

एलआईसी एमएफ लार्ज और मिड कैप फंड –

एलआईसी एमएफ लार्ज और मिड कैप फंड एलआईसी के मुचल फंड की काफी प्रचलित स्कीम है जो 5 साल में ही आपके पैसों को डबल करती है। इसमें आप न्यूनतम ₹1000 जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है। यह सालाना 18.5% की रिटर्न देती है।

इसमें अगर आप चाहे तो एकमुश्त ₹5000 जमा कर सकते हैं और 5 साल के  अंतराल में इस पर आपको लगभग 38 लाख मिलेंगे।

LIC MF exchange traded fund Sensex –

एलआईसी में पैसे डबल करने की चौथी स्कीम एलआईसीएम एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सेंसेक्स है। जो 5 साल में पैसों को डबल कर देते हैं। यह सालाना 18 % के रिटर्न देती है । इसमें आप एक मुश्त और एसआईपी दोनों ही तरीको से निवेश कर सकते हैं।

एलआईसी एमएफ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में अगर आप ₹800000 का निवेश करते हैं तो 5 साल में ही आपके पैसे डबल यानी ₹1600000 हो जाते हैं।

LIC MF index sensex plan-

एलआईसी में मुचल फंड के तहत पैसे डबल करने की पांचवी और सबसे अंतिम स्कीम एलआईसी एम एफ इंडेक्स सेंसेक्स प्लान  है जो सलाना 17% रिटर्न देती है और 5 साल में ही पैसों को डबल कर देती है।

एलआईसी एम एफ इंडेक्स सेंसेक्स प्लान में अगर आप चार लाख का इन्वेस्ट करते हैं तो केवल 5 साल में ही आपके पास  डबल यानी ₹800000 हो जाते हैं।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है।  इस आर्टिकल में मैंने एलआईसी स्कीम क्या है।

यह चर्चा की है। इसके साथ साथ एलआईसी की निम्न स्कीमों पर भी चर्चा की है जो 5 साल में ही आपके पैसे को डबल कर देती है।

आप इनमें से किसी भी एक स्कीम के तहत अपने पैसे को एसआईपी या एकमुश्त जमा कर डबल कर सकते हैं और अंत में आशा करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी कौन सी है ?

एलआईसी की सबसे बेस्ट पॉलिसी जीवन उमंग पॉलिसी है। इसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ कुछ साल बाद एक फिक्स्ड इनकम भी मिलने लगते है। यह 100 साल का लाइफ इंश्योरेंस कवर होता है । इसमें डेथ बेनिफिट भी दी जाती है।

एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी कौन सी है जो 5 साल में ही आपके पैसों को दबल कर देती है ?

एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी एलआईसी एमएफ लार्ज और मिड कैप फंड है। जो 5 साल में ही आपके पैसे को डबल कर देती है। यह बेस्ट इसलिए है क्योंकि यह 18.5% सालाना रिटर्न देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *