आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले | Aadhar Card se paise kaise nikale

Last Updated on January 21, 2024 by Siya Rawat

आज के समय में सरकारी हो या प्राइवेट किसी भी काम को करने में आधार कार्ड एक अहम रोल प्ले करती है क्योंकि आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से आती है और प्रतिदिन इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है।

जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है आधार कार्ड इसमें भी अपना रोल प्ले करती है, इसका मतलब आज के समय में हम बैंकों और एटीएम से पैसा तो निकाल ही सकते हैं लेकिन अब आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड की मदद से अकाउंट होल्डर अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। अमाउंट का ट्रांसफर दूसरे अकाउंट में कर सकते हैं।

लेकिन अब बात आती है कि यह सब कुछ कैसे करें, तो घबराइए मत आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपकी यह समस्या दूर करने आई हूं।

आधार कार्ड से पैसा कैसे चेक करें? आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले (Aadhar Card se paise kaise nikale) अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? online अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे कराएं? और offline भी अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

ओटीजी केबल डाटा क्या है? आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले? आधार कार्ड से पैसा निकालने के फायदे और इसके limitations यह सब कुछ इस आर्टिकल के जरिए cover करूंगी जिससे आपकी इस विषय को लेकर  समस्या दूर होंगी।

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले? (aadhar card se paise kaise nikale?)

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए अब अपना आधार कार्ड नंबर उस माइक्रो एटीएम में डालें।

अपना फिंगरप्रिंट उस मशीन में दें, यह मशीन आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करेगी और फिर इस प्रकार verification की प्रक्रिया पूरी होगी।

अब इसके बाद स्क्रीन पर सभी बैंकों की जानकारी आ जाएगी जो इस आधार नंबर से लिंक होगा।

अब आपको उस बैंक को select करना है जिसमें से आपको पैसे निकालने हैं।

अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला cash withdraw और दूसरा cash transfer आपको cash withdraw  पर क्लिक करना है।

अब आप अपना अमाउंट जो निकालना चाहते हैं, वह amount डाले और submit  पर क्लिक करें| इसके बाद अब  प्रक्रिया पूरी हुई और अब आपको पैसे मिल जाएंगे।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (Aadhar card se bank balance kaise check kare?)

आज आप घर बैठे आधार कार्ड की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कराना होता है क्योंकि बिना आधार कार्ड से अकाउंट को लिंक कराएं अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है पहला मोबाइल फोन और दूसरा यूपीआई आईडी और पिन अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी एक ना हो तो ऐसी स्थिति में आप अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।

अब सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डायल पैड में जाकर *99# डायल करना होता है।

यह डायल करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक चेक बैलेंस भी होगा आपको चेक बैलेंस पर क्लिक करना होता है।

अब आपके फोन स्क्रीन पर अपना यूपीआई पिन डालना होता और ओके पर क्लिक करनी होती है।

अब आपके मोबाइल फोन पर आपके बैंक अकाउंट के बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी और आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आवश्यक चीजें-

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जो नीचे दी गई है-

  • Android phone
  • Morpho biometric fingerprint scanner
  • OTG data cable
  • Internet connection
  • Bank account should be linked to aadhar card

Morpho biometric fingerprint scanner-

बायोमेट्रिक फिंगर स्कैनर कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस होता है। इसका यूज आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। इसमें अपना फिंगरप्रिंट देना होता है। यह डिवाइस के फिंगरप्रिंट को स्कैन कर बायोमेट्रिक डाटा को कैप्चर और स्टोर करता है।

OTG

ओटीजी का फुल फॉर्म ऑन द गो होता है| यह मोबाइल से जोड़ने वाला एक फंक्शन होता है |यह किसी डिवाइस को पीसी की आवश्यकता के बिना यूएसबी डिवाइस से डाटा पढ़ने की अनुमति प्रदान करता है|

अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधाओं  का लाभ उठा सकते हैं।

आप चाहे तो बैंक में जाकर अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं या फिर इंटरनेट बैंकिंग ,बैंक द्वारा जारी की गई ऐप के माध्यम से यानी ऑनलाइन बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

ऑनलाइन अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

  • अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए।
  • मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर आपको UID<space><Aadhar number<Account number> टाइप करना होता है।
  • उसके बाद इस मैसेज को 567676 पर भेज दे।
  • अब आपको अपने खाते का आधार कार्ड से लिंक होने का मैसेज मिल जाएगा।

अगर आपका खाता आधार से लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता है तो आपको बैंक जाने का आग्रह किया जाएगा यदि आपका फोन नंबर भी बैंक से लिंक नहीं होगा तो भी ऐसे स्थिति में आपको आपके फोन द्वारा मैसेज से सूचित कर दी जाएगी।

इसे भी जरूर पढे

ऑफलाइन अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले हमें अपने क्षेत्र के नजदीकी bank के ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी को बताना होता है कि बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करानी है।

इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एक फॉर्म देंगे उस form को मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरे।

फॉर्म को भरने के बाद उस फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा दे दे।

फॉर्म को जमा देने के कुछ समय बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगी कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो चुका है और अब आप आधार कार्ड से पैसे भी निकाल सकते हैं।

इस प्रकार हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे

आधार कार्ड से पैसे निकालने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिसमें से मैंने कुछ के बारे में बताया है  जो नीचे दी गई है-

1. आधार कार्ड की मदद से पैसा निकालकर हम बहुत तरह के होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं क्योंकि आज के समय में डिजिटल फ्रॉड भी बढ़ती जा रही है। चुकी आधार कार्ड फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करती है जो हमारे लिए save होता है क्योंकि फिंगरप्रिंट हमारे biometric data को बताती है जिसके चलते होने वाले फ्रॉड की संभावना कम हो जाती है।

2. बैंकों में पैसा निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगनी पड़ती है और कभी कभी ऐसा होता कि दिन भर खड़े होकर लाइन लगते हैं और अंत में पता चलता है कि आपका पैसा आज नहीं निकलेगा|ऐसी स्थिति मेंआधार कार्ड की मदद से पैसा निकालने जैसे सुविधाएं आकर यह सारी समस्या दूर हो गई।

3. आधार कार्ड से पैसा निकाल कर  हम अपना समय बचा सकते हैं और अपने बचाए हुए समय को किसी अन्य काम में लगा सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे निकालने की सीमा

जिस प्रकार सभी में कुछ अच्छाइयां होती है तो कुछ कमियां भी होती है। ठीक उसी प्रकार आधार कार्ड से पैसा निकालने मे भी कुछ लिमिटेशंस होती है।

आधार कार्ड से हम केवल 20000 तक के अमाउंट को ही निकाल सकते हैं। अगर हम इसे अधिक पैसा निकालना चाहते हैं तो हमें बैंक जाना होगा क्योंकि आधार कार्ड 20000 तक के ही अमाउंट को निकाल पाती है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त  होंगे। इस आर्टिकल  को पढ़कर अपने दैनिक जीवन में आधार कार्ड से संबंधित बातों का या आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले?

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना कि आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए, आपको बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन कराना होगा। अपने एरिया के बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट या सीएससी सेंटर जाएं और अपना आधार नंबर दर्ज करें।

ओपीएस मशीन में आधार नंबर दर्ज करें और चयन करें कि पैसा निकालना है, जिसके बाद बैंक का नाम और राशि दर्ज करें। एक और तरीका है Pay Nearby ऐप्लिकेशन का उपयोग करना, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा। ऐप को खोलें, मोबाइल नंबर भरें, और पैसे निकालें। यह सब कदम आसान भाषा में हैं और आपको सुरक्षित रूप से पैसा मिलेगा।

धन्यवाद

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालें?

Pay Nearby ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर भरें, और AePS ट्रांज़ैक्शन के लिए आधार कार्ड के साथ बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन करें।

AePS ट्रांज़ैक्शन चार्ज क्या है?

AePS ट्रांज़ैक्शन के लिए चार्ज 5 रुपये और GST लगता है, मिनी स्टेटमेंट की मुफ्त सीमा से ज्यादा होने पर।

AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए कितना चार्ज होता है?

मिनी स्टेटमेंट की मुफ्त सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांज़ैक्शन 5 रुपये और GST चार्ज लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *