Last Updated on September 9, 2023 by siya
जैसे जैसे भारत डिजिटल होते जा रहा है। वैसे वैसे समय के साथ भारत के कस्टमर भी डिजिटल होना चाहते हैं। अगर डिजिटल की ही बात की जाए तो अब लगभग सारा काम ऑनलाइन माध्यम में किया जाने लगा है।
यहां तक की लोन भी ऑनलाइन माध्यम में दिए जाने लगे हैं। इसलिए अब अधिकांश लोग ऑनलाइन माध्यम में लोन लेना चाहते हैं।
कई सारे बैंक और लोन एप है जो ऑनलाइन माध्यम में लोन देते हैं। लेकिन अब इन सब के अलावा भी कस्टमर ऑनलाइन माध्यम में ही ऐसे लोन एप से लोन लेना चाहते हैं।
जहां उन्हें आसानी से इंस्टेंट यानी 5 मिनट में लोन मिल जाए। और इसलिए कस्टमर हर जगह से जानकारी प्राप्त करते रहते हैं कि कहां से उन्हें इंस्टेंट यानी 5 मिनट में लोन मिल जाए।
इसलिए मैं इस आर्टिकल में कुछ लोन एप के नाम बताऊंगी । जहां से कस्टमर की इंस्टेंट यानी 5 मिनट में लोन वह भी केवल डॉक्यूमेंट के आधार पर approve कर दी जाती है।
इसके साथ-साथ 5 मिनट में लोन लेने समय मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट और पात्रता के बारे में भी बताऊंगी। आइए फिर जानते हैं-
5 मिनट में लोन दिए जाने वाले लोन एप
- Paysense
- Stashfin
- Money tap
- Kredit bee
- CASHe
- Money view
आईए अब इन लोन एप के बारे में एक-एक करके जानते हैं। जो मैं नीचे बताने जा रही हूं –
Paysense से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
पेशेंस एक लोन एप है । जो पर्सनल लोन देती है और यह इंस्टेंट यानी 5 मिनट में कस्टमर के डिमांड पर लोन प्रोवाइड कराती है। जी हां, इस ऐप की मदद से कस्टमर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम में ही 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पेशेंस लोन एप की लोन अमाउंट 5000 से लेकर 5 लाख तक है। जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 1.4% से लेकर 2.3% हर महीने है और प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 2.5%+ जीएसटी है। इसके अलावा इसमें लोन अवधि 3 से 5 साल तक होती है।
- Loan amount – 5000 to 500000
- Interest rate – 1.4% – 2.3%
- Processing fee – 2.5% of loan amount + GST
- Loan tenure – 3 to 5 year
Stashfin से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
Stashfin लोन एप काफी सुरक्षित , आसन और पर्सनल लोन देने वाली लोन एप है। stashfin लोन एप से केवल नौकरी पैसे वाले व्यक्ति ही लोन ले सकते हैं। इसके अलावा यहां इंस्टेंट लोन लेने के लिए कस्टमर को ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं होती है।
Stashfin में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 1000 से लेकर 500000 तक है । जहां इंटरेस्ट रेट 11.99 परसेंट पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1% से लेकर 3% होती है। इसके अलावा इसमें लोन अवधि एक से तीन साल तक होता है।
- Loan amount – 1000 to 500000
- Interest rate – 11.99% p.a onwards
- Processing fee – 1% – 3% of loan amount + GST
- Loan tenure – 1 to 3 year
Money tap से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
आप मनी टैप से भी इंस्टेंट लोन यानी 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं जो अपने कस्टमरों को इंस्टेंट पर्सनल लोन यानी शादी, मेडिकल, यात्रा, एजुकेशन को पूरा करने के लिए लोन देती है।
मनी टेप में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 3000 से लेकर 500000 तक है। जहां इसकी
इंटरेस्ट रेट 12.96 परसेंट पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की एक से दो परसेंट तक होती है। इसके अलावा इसमें लोन अवधि 1 से 3 साल तक का होता है।
- Loan amount – 3000 to 500000
- Interest rate – 12.96 % p.a onwards
- Processing fee – 1% – 2% of loan amount
- Loan tenure – 1 to 3 year
Kreditbee से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
क्रेडिट बी भी एक लोन एप है जो अपने कस्टमरों को इंस्टेंट लोन देती है। अगर आप कम अमाउंट के लोन लेना चाहते हैं तो आप क्रेडिट बी में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्रेडिट बी में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 1000 से लेकर 200000 तक है । जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 29. 95 परसेंट पर एनम से शुरू है और प्रोसेसिंग 85 से 1250 तक है। इसके अलावा इसमें लोन अवधि एक से दो साल तक है।
CASHe से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
CASHe भी एक लोन एप है जो अपने कस्टमर को इंस्टेंट यानी 5 मिनट में लोन प्रोवाइड कराती है यह एक ऐसी लोन एप है जो एनबीएफसी द्वारा तो रजिस्टर्ड होने के साथ साथ यह लोन एप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भी रजिस्टर्ड है।
CASHe में दिए जाने वाले पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 1000 से लेकर चार लाख तक है जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 2.25% पर मंथ से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी ए लोन अमाउंट की 3% तक होती है इसके अलावा इसमें लोन अवधि एक से तीन साल तक होता है।
- Loan amount – 1000 to 4 lac
- Interest rate – 2.25% p.m onwards
- Processing fee – 3% of loan amount
- Loan tenure – 1 to 3 year
Moneyview से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
जी हां, अब मनी व्यू ऐप से भी इंस्टेंट लोन ले सकते हैं जो आपके आय सीबील स्कोर आदि के आधार पर ऑनलाइन माध्यम में ही आपको इंस्टेंट यानी नी 5 मिनट में लोन देती है। यह भी एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड होने के साथ-साथ रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा भी रजिस्टर्ड है।
मनी व्यू लोन एप की लोन अमाउंट 5000 से लेकर 5 लाख तक है । जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 12 पॉइंट 96 परसेंट पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की दो परसेंट से लेकर 3 परसेंट तक होती है। इसमें लोन अवधि एक से तीन साल के बीच होता है।
- Loan amount – 5000 to 500000
- Interest rate – 12.96 % p.a onwards
- Processing fee – 2-3 % of loan amount
- Loan tenure – 1 to 3 year
5 मिनट में लोन के लिए दस्तावेज
यहां कुछ डॉक्यूमेंट के नाम बताने जा रही हूं। इन लोन एप से लोन लेते समय मांगे जाते हैं और यह कुछ इस प्रकार है –
- Aadhar card
- Pan card
- Residential proof
- Income certificate
- Bank statement
- Passport size photo
5 मिनट में लोन के लिए पात्रता
अब मैं कुछ पात्रता के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो निम्न है –
- कस्टमर भारतीय नागरीक होने चाहिए।
- कस्टमर की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
- कस्टमर का सिविल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
- कस्टमर की इनकम प्रति महीने 15000 से अधिक होने चाहिए।
सारांश
अगर आप 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो 5 मिनट में लोन लेने के लिए paysense , stashfin, money tap, kredit bee, CASHe, money view में से किसी भी एक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जहां डॉक्यूमेंट के रूप में आपका आधार कार्ड और इनकम प्रूफ महत्वपूर्ण माने जाते हैं। वही पात्रता के रूप में आपका भारतीय नागरिक होना तथा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना necessary माना जाता है।
dhani loan app कि लोन अमाउंट क्या है ?
धानी लोन एप की लोन अमाउंट 1000 से लेकर 15 लाख तक है । जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 13.99 परसेंट पर एनम से शुरू होती है।
कौन सी लोन एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है?
Paysense, dhani , cashe , Navi आदि लोन एप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू