Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
आज बहुत सारे स्टूडेंट एजुकेशन लोन लेकर higher studies करते और अपने आप को एक successful person बनाते हैं।
लेकिन आज भी कई ऐसे स्टूडेंट है, जिन्हें एजुकेशन लोन के बारे में पता ही नहीं होता है। अगर एजुकेशन लोन के बारे में थोड़ा बहुत पता भी होता है तो एजुकेशन लोन कैसे लें? इस बारे में पता नहीं होता जिस वजह से स्टूडेंट एजुकेशन लोन नहीं ले पेट हैं?
यही कारण है कि आज मैंने इस आर्टिकल में आपको 12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें? इसके बारे में बताऊँगी। स्टूडेंट इस आर्टिकल के जरिए जान पाएंगे की 12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं? या 12वीं के बाद एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए process क्या होती है?
फिर आइए बिना किसी देरी के आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले एजुकेशन लोन के बारे में थोड़ा जान ले।
एजुकेशन लोन क्या है?
एजुकेशन लोन एक प्रकार की लोन स्कीम है, यह लोन स्कीम सभी बैंकों द्वारा दी जाती है। जो स्टूडेंट पढ़ाई में काफी तेज होते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।
यह लोन स्कीम ख़ासतौर पर उन स्टूडेंट के लिए ही है ताकि एजुकेशन लोन लेकर स्टूडेंट आगे की पढ़ाई कर सकें। एजुकेशन लोन लेकर स्टूडेंट केवल देश में ही नहीं पढ़ सकते बल्कि विदेश में भी रहकर पढ़ सकते हैं।
इसमें 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाता है लेकिन अगर स्टूडेंट abroad में जाकर higher studies करना चाहते हैं तो यह लोन बढ़कर 20 लाख तक हो जाती है। इसमें लोन की इंटरेस्ट रेट bank-to-bank vary करती है।
वैसे बैंक की सामान्य इंटरेस्ट रेट 10 % या 10.50 % पर एनम होती है। इसमें अगर स्टूडेंट इंडिया के किसी Prime Institute जैसे IIT, NIT या IM में एडमिशन लेने के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं तो स्टूडेंट को काफी कम इंटरेस्ट देनी होती है।
इसमें कोर्स के कंप्लीट होने तक स्टूडेंट को लोन की किस्त pay नहीं करनी होती है। कोर्स खत्म होने के बाद 1 साल का और समय दिया जाता है ।
इसके बाद लोन को pay करने के लिए 15 साल तक का समय दिया जाता है। इस बीच स्टूडेंट अपने लोन को किस्त में pay कर सकते हैं।
12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें? (12th ke baad education loan kaise le)
एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से ले सकते हैं क्योंकि आपको पता है ही कि आज का समय काफी डिजिटल हो गया है। इसलिए एजुकेशन लोन भी ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम में 12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें? तो घबराइए नहीं, मैं यहां आपको बताऊंगी की लोन के लिए आवेदन कैसे करना है।
ऑफलाइन एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑफलाइन माध्यम में स्टूडेंट को अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होता है और एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, यह बतानी होती है।
अब बैंक के अधिकारी स्टूडेंट को एजुकेशन लोन फॉर्म देंगे। उस फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है।
अब लोन फॉर्म को सही-सही भरने के बाद लोन फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर बैंक अधिकारी को दे देना होता है।
बैंक अधिकारी लोन फॉर्म का वेरिफिकेशन करते हैं । वेरिफिकेशन के बाद अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो लोन फॉर्म को पास कर दिया जाता हैं।
इस प्रकार स्टूडेंट एजुकेशन लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- एजुकेशन लोन की अधिकतम राशि कितनी है?
- आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा?
- पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?
ऑनलाइन एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
अब मैं आपको ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताने जा रही हूं। इसके जरिए स्टूडेंट को सभी बैंकों के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही अलग-अलग लोन एप्लीकेशन भरने की जरूरत है।
इसमें बस मोबाइल फोन से एजुकेशन लोन के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरनी होगी और इस फार्म के जरिए सभी बैंकों में लोन के लिए अप्लाई हो जाएगी।
इसके बाद जिस भी बैंकों में लोन अप्रूव होंगे। उस बैंक से स्टूडेंट लोन ले सकते। आइए जानते हैं की आखिर वह प्रोसेस है क्या-
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले browser में जाकर vidyalakshmi.co.in सर्च करें।
- इसके बाद सबसे पहले स्टूडेंट को अकाउंट create करना पड़ता है।
- Account Create करने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , पासवर्ड यह सभी भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट के ईमेल आईडी पर एक Activation Link आती है । जो 24hour के लिए ही valid होती है। अब इस लिंक को क्लिक कर अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।
- अब स्टूडेंट आईडी log in करें।
- इसके बाद एक डैशबोर्ड सामने आएगी । जिसमें लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होता है।
- इस लोन फॉर्म को मांगे गए जानकारी के अनुसार भरना होता है।
- इसमें सबसे पहले स्टूडेंट को अपना basic information भरनी होती है।
- इसके बाद स्टूडेंट को personal information भरनी होती है।
- पर्सनल इंफॉर्मेशन में name, date of birth, caste category, gender , qualification, father’s occupation आदि यह सब कुछ होता है।
- अब स्टूडेंट को present bank की डिटेल भरनी होती है।
- इसमें IFSC code, bank name , city , branch, account no आदि सब कुछ होती है।
- अब स्टूडेंट को course detail भरनी होती हैं।
- इसमें marrital status , course name , course duration, institution name, country, state आदि सब कुछ होती है।
- इसके बाद स्टूडेंट को finance detail भरनी होती है।
- इसमें loan amount , no of instalment आदि सब कुछ होती है।
- अब स्टूडेंट को अपनी document भरनी होती है।
- इसमें marksheet, form – 16 ,pancard ,photo ,aadhar card , income proof आदि सबकुछ होती है।
- यह सब कुछ भरकर सबमिट पर क्लिक करें। अब आपने लोन एप्लीकेशन फॉर्म को fill कर दी है।
- इसके बाद सर्च एंड अप्लाई फॉर लोन पर क्लिक करें । अब student course, loan amount आदि सब भरकर सर्च पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट के सामने बहुत सारे बैंक की लिस्ट सामने आ जाएगी। जो स्टूडेंट को एजुकेशन लोन दे रही है।
- बैंकों को choose करके ब्रांच choose कर क्लिक करें । अब आपके लोन के लिए सक्सेसफुली अप्लाई हो चुकी है।
इस प्रकार आप एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब एजुकेशन लोन के लिए कुछ जरूरी document के बारे में जान लेते हैं।
12वीं के बाद एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज
- Aadhar card
- Address proof
- Pancard
- Bank statement
- Current size photo
- Income certificate
- Signature of applicant
- Age proof
- 12th marksheet
- Course detail
- Parent’s income proof
- Admission Proof
एजुकेशन लोन के लिए गारंटर
एजुकेशन लोन के अंतर्गत अगर स्टूडेंट चार लाख तक का लोन लेते हैं तो स्टूडेंट को किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती।
लेकिन वहीं अगर चार लाख से अधिक 7.5 लाख तक का लोन लेते हैं तो स्टूडेंट को as a guarantor किसी व्यक्ति को रखना होता है।
इसके साथ साथ यदि स्टूडेंट 7.5 लाख से अधिक का लोन लेते हैं तो उस स्टूडेंट को पूरी तरह से कोलैटरल सिक्योरिटी देनी होती है।
इसके अलावा अगर स्टूडेंट का एडमिशन किसी प्राइम इंस्टीट्यूट जैसे IIT, NIT या IM में होता है तो स्टूडेंट द्वारा ली गई लोन बिल्कुल कॉलेटरल फ्री होती है।
एजुकेशन लोन की शर्तें
- स्टूडेंट के पास 12th की मार्कशीट होनी चाहिए।
- स्टूडेंट जिस भी कॉलेज या कोर्स में एडमिशन कराना चाहते हैं। वह ऐडमिशन लेटर स्टूडेंट के पास होने चाहिए।
- बैंक द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज स्टूडेंट के पास होनी चाहिए अन्यथा एजुकेशन लोन पास नहीं की जाती है।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होने चाहिए, यह 700 से अधिक ही होना चाहिए।
- स्टूडेंट द्वारा एक letter बैंक में जमा करनी करनी होती है । इस लेटर में स्टूडेंट के खर्चे की डिटेल जैसे admission fee, monthly fee, hostel fee, food charge आदि यह सब कुछ mention रहना चाहिए।
- स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- साथ ही स्टूडेंट की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। इस आर्टिकल में मैंने एजुकेशन लोन कैसे ले यह तो बताया ही है।
इसके साथ साथ एजुकेशन लोन की शर्तें , सिक्योरिटी और डॉक्यूमेंट यह सब कुछ भी कवर किया है।
विद्या लक्ष्मी योजना क्या है ?
विद्या लक्ष्मी योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक एजुकेशन लोन स्कीम है। जिसके तहत छात्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऋण प्राप्त करते । यहां टोटल 37 बैंक रजिस्टर्ड और 126 लोन स्कीम है।
एजुकेशन लोन लेकर क्या क्या कर सकते हैं ?
एजुकेशन लोन लेकर graduation, diploma , IIT ,NIT , Neet , post graduation, professional course आदि कर सकते हैं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू