1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगता है? | 1 Lakh par kitna byaj lagta hai?

Last Updated on December 7, 2023 by Siya Rawat

आज मैं अपने आर्टिकल में एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है। इस विषय पर चर्चा करने आई हूं क्योंकि एक लाख का लोन तो लगभग सभी लोग अपने पूरे जीवन में एक बार किसी न  किसी कारणवश लेते ही होंगे।

इस विषय को मैंने इसलिए चुना क्योंकि 100000 पर जो इंटरेस्ट रेट होती है। वह सभी बैंकों की अपनी अलग अलग होती है और आवेदक अज्ञानवश किसी भी बैंक से बिना इंटरेस्ट रेट चेक किए लोन ले लेते हैं। जिस कारण उन्हें एक लाख पर अधिक इंटरेस्ट रेट देनी पड़ जाती है।

इसलिए मैं यहां बैंकों द्वारा दी जाने वाली 100000 की इंटरेस्ट रेट पर चर्चा करूंगी ताकि आप अच्छे से इसे पढ़कर विभिन्न बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में जान पाएंगे।

आइए फिर जानते हैं कि विभिन्न बैंकों की इंटरेस्ट रेट क्या है लेकिन इससे पहले जान ले कि किन स्कीमों द्वारा एक लाख का लोन दिया जाता है।

1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगता है?
1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगता है?

1 लाख की लोन स्कीम

सबसे पहले मैं आपको यहां कुछ लोन स्कीम के बारे में बताने जा रही हूं । जो एक लाख का लोन देती है । आप इनमें से किसी भी स्कीम के तहत उसके इंटरेस्ट रेट चेक कर लोन ले सकते हैं और यह लोन स्कीम कुछ इस प्रकार है-

  • पर्सनल लोन योजना
  • बिजनेस लोन योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगता है?

आप पर्सनल लोन के तहत एक लाख का लोन आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए लोन टेनर 1 साल से लेकर 2 साल तक की होती है। जिसकी सामान्य इंटरेस्ट रेट 9.60% पर एनम से शुरू होती है।

अब मैं आपको पर्सनल लोन के लिए कुछ गवर्नमेंट और नन गवर्नमेंट बैंकों के नाम तथा उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं।

इस लिस्ट को देखकर आप अच्छे से अनुमान लगा पाएंगे कि कौन सी बैंक से 100000 के लिए पर्सनल लोन लेना सही रहेगा ।आइए फिर बिना देरी किए जानते हैं कि विभिन्न बैंकों की 100000 पर्सनल लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट क्या है –

सरकारी बैंक में 1 लाख में कितना ब्याज मिलता है?

BankInterest
SBI10.60% p.a to 13.10% p.a
Punjab National Bank8.90% p.a to 14.45 % p.a 
Central Bank of India9.85% p.a onwards
Union Bank of India11.40% p.a onwards
Bank of Baroda10.50 % to 12.5o% p.a
Bank of India12.15% to 14.15% p.a
Canara bank11.75 % p.a onwards 
UCO bank10.05% to 10.30% p.a 
Allahabad bank13% p.a onwards

प्राइवेट बैंक में 1 लाख में कितना ब्याज मिलता है?

BankInterest Rate
HDFC Bank10.50% p.a to 24% p.a
ICICI Bank10.5% p.a onwards
Axis Bank9.99% p.a onwards
Kotak Mahindrabank bank10.99 % p.a onwards
Federal Bank10.49% to 17.99% p.a
Bandhan Bank10.25% p.a onwards

1 लाख की बिजनेस लोन में कितना ब्याज लगता है?

बिजनेस लोन वह लोन होती है। जिसमें बिजनेस करने या बिजनेस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लोन दिया जाता है। आप एक लाख का लोन लेकर कारोबार संबंधी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

100000 बिजनेस लोन की सामान्य ब्याज दर  9.60% पर एनम से शुरू होती है। आपकी सिविल स्कोर के अनुसार भी कुछ इंटरेस्ट रेट तय की जाती है।

मैं आपको अब एक लाख की बिजनेस लोन में कुछ बैंकों द्वारा कितने इंटरेस्ट रेट दी जाती हैं। यह बताने वाली हूं। आप यहां से बिजनेस लोन के बैंकों की इंटरेस्ट रेट चेक कर  जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं। अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं। यह  गवर्नमेंट और नन गवर्नमेंट बैंक कुछ इस प्रकार है –

सरकारी बैंक में एक लाख की बिजनेस लोन में कितना ब्याज लगता है?

BankInterest
SBI9.60% p.a to 11.60% p.a
Punjab National Bank8.15% p.a to 15% p.a 
Central Bank of India11.49% p.a onwards
Union Bank of India9.50% p.a to 14.80% p.a
Bank of Baroda10% p.a to 21% p.a
Bank of India10.20% p.a to 12.95% p.a 
Canara bank10.50% p.a to 18% p.a
UCO bank11.10 % p.a to 11.35% p.a 
Allahabad bank12.75% p.a onwards

प्राइवेट बैंक में एक लाख की बिजनेस लोन में कितना ब्याज लगता है?

BankInterest rate
HDFC Bank11.90% p.a to 21.35% p.a
ICICI Bank10.75% p.a to 19% p.a
Federal Bank9.30% p.a onwards
Bandhan Bank12% p.a to 14% p.a
Kotak Mahindra Bank16% p.a onwards 

100000 की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

जी हां , आप एक लाख का लोन वह भी कम इंटरेस्ट रेट पर प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत भी ले सकते हैं । इसे PMMY योजना भी कहते हैं।

इस योजना में लोन के अंतर्गत आपको एक लाख का लोन देंगे वो भी  सबसे कम  ब्याज दर यानी 7.30% पर एनम से शुरू होती है।

अब आइए PMMY  योजना के अंतर्गत जान लेते कि गवर्नमेंट और गवर्नमेंट बैंक के इंटरेस्ट रेट क्या है ताकि आप इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छे से पता लगा ले कि कौन सी बैंक 100000 का लोन सबसे कम ब्याज दर में दे रही है।

सरकारी बैंक में 100000 की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

BankInterest rate
SBI6.50% p.a onwards
Punjab National Bank9.15% p.a onwards
Central Bank of India8.05% p.a onwards
Union Bank of India10.30% p.a onwards
Allahabad bank8.95% p.a onwards

प्राइवेट बैंक में 100000 की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

BankInterest Rate
HDFC Bank7.30% p.a onwards
ICICI Bank14.95% p.a onwards 

कौन सी ऐप एक लाख का लोन देते हैं और इंटरेस्ट रेट क्या है?

जैसा कि आपको पता है कि लगभग सभी काम अब ऑनलाइन माध्यम में किए जाने लगे हैं । इसलिए आज बहुत सारे ऐप भी आ गए हैं जिसकी मदद से घर बैठे ही आप एक लाख का लोन ले सकते हैं।

आइए जानते हैं कि वह कौन सा ऐप है और उसके इंटरेस्ट रेट क्या है-

AppInterest rate
Bajaj finserv9.75% p.a onwards
Paysense16% p.a to 36% p.a
Kredit bee12.24% p.a onwards
Dhani13.99% p.a onwards
Money tap12.96% p.a onwards
Money view15.96 % p.a onwards 

1 लाख लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष तथा 65 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए क्योंकि 750  से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
  • आवेदक अपने पैसे को कहां इन्वेस्ट करेंगे । यह लिखित रूप में बताना होता है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर,  बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे।मैंने इस आर्टिकल में विभिन्न स्कीम द्वारा दिए जाने वाले 100000 का लोन और उसकी इंटरेस्ट रेट के बारे में चर्चा की है ।

जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छे से समझ पाएंगे कि कौन से बैंक से लोन लेना चाहिए।

100000 लोन लेने के लिए दस्तावेजों के नाम बताएं –

100000 का लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है-
Aadhaar card
Identity proof
Address proof
Bank statement
Income proof

PMMY में कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं ?

PMMY योजना में तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। यह लोन प्रकार उनकी अमाउंट के अनुसार पहले से तय होते हैं। जिसमें पहला शिशु लोन, दूसरा किशोर लोन और तीसरा तरुण लोन है।

गवर्नमेंट और नन गवर्नमेंट बैंक क्या है?

गवर्नमेंट बैंक यानी सरकारी बैंक जो सरकार के स्वामित्व में होती है । वही non-government बैंक यानी गैरसरकारी बैंक जो सरकार के स्वामित्व में नहीं होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *