आज मैं अपने इस आर्टिकल में पर्सनल लोन की जानकारी दूंगी। कोई भी व्यक्ति जब लोन लेने के बारे में सोचते हैं तब सबसे पहले उसके मन में पर्सनल लोन ही आती है लेकिन जब पर्सनल लोन लेने जाते हैं तो उनके साथ कई सारी समस्या उत्पन्न हो जाती है या फिर पर्सनल लोन लेने में काफी समय भी लग जाता है।
इसलिए मैं आपकी पर्सनल लोन को लेकर सारी समस्या दूर करने आई हूं ताकि आपके साथ किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो या फिर पर्सनल लोन लेने में काफी समय भी ना लगे।
मैं आपको शुरू से लेकर जैसे पर्सनल लोन क्या है और अंत तक जैसे लोन के लिए आवेदन कैसे करें । यह सब बताऊंगी आइए फिर बिना देरी किए हुए जानते हैं।
पर्सनल लोन क्या है? (पर्सनल लोन की जानकारी हिन्दी में)
पर्सनल लोन यानि पर्सनल खर्चे के लिए लोन। बैंक किसी भी व्यक्ति को उसके व्यक्तिगत खर्चा के लिए लोन देती है। व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसमें लोन लिए गए पैसों को पेमेंट के रूप में कहीं भी इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होती है।
कौन सी बैंक पर्सनल लोन देती है ?
आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं, बैंक आपको पर्सनल लोन के अंतर्गत 50000 से लेकर लगभग 20 लाख तक का पर्सनल लोन देती है । जहां इसकी लिए लोन टेनर लगभग 1 से 5 साल के बीच होती है।
मैं आपको कुछ बैंकों के नाम बताने जा रही हूं। इसके साथ- साथ बैंक द्वारा पर्सनल लोन लेने पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट भी बताने जा रही हूं । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार किसी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Bank | Interest Rate |
---|---|
SBI | 11.00% p.a onwards |
Punjab National Bank | 8.90% – 14.45% p.a |
Central Bank of India | 10.95% – 12.55% p.a |
UCO bank | 12.45% – 12.50% p.a |
Bank of Baroda | 10.9% – 18.25% |
Axis Bank | 10.49% p.a onwards |
HDFC Bank | 10.50% p.a onwards |
ICICI Bank | 10.75% – 19% p.a |
Federal Bank | 11.49% – 14.9% p.a |
पर्सनल लोन के लिए 6 सबसे एक ऐप
अब मैं इसके अलावा कुछ NBFC कंपनी द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन एप और उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हू। अगर आप कम अमाउंट के पर्सनल लोन और वह भी इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहते हैं तो आप बिल्कुल फ्री होकर इन लोन एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन ऐप | इंटरेस्ट रेट |
---|---|
MoneyView | 1.33% per month |
MoneyTap | 12.96% p.a onwards |
Paysense | 14.00% p.a onwards |
Navi | 9.9% p.a onwards |
Dhani | 13.99% p.a onwards |
Cashe | 2.50% p.a onwards |
पर्सनल लोन के लिए पात्रता
मैं पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो निम्न है-
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- इसके अलावा मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
- आवेदक के पास खुद का रोजगार होना चाहिए।
- आवेदकों की इनकम अच्छी होनी चाहिए।
पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
अब मैं आपको पर्सनल लोन के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं। पर्सनल लोन लेते समय इन डॉक्यूमेंट का रहना अत्यंत आवश्यक होता है। आइए जानते हैं कि वे डॉक्यूमेंट क्या है –
- Identity proof
- Address proof
- Aadhar card
- Pan card
- Income certificate
- Bank statement
- Signature of applicant
पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
जिस भी बैंक से आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। अपने नजदीकी क्षेत्र में उस बैंक के ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए बैंक आपको एक लोन फॉर्म देती है उस लोन फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है।
इस लोन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम पता डेट ऑफ बर्थ पैन नंबर आदि सब भरनी होती है।
इसके बाद आप जितना लोन लेना चाहते हैं वह लोन अमाउंट भरने होती है इसके साथ लोन टेनर भी चूज करनी होती है।
इसके बाद आपको अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो लोन फॉर्म के साथ यह सब कुछ बैंक में जमा करनी होती है।
अब आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है ।इसके बाद बैंक वाले आपके लोन फॉर्म की जांच करते हैं ।
जांच करने के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपकी पर्सनल लोन पास कर दी जाती है।
ऑनलाइन माध्यम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
आप जिस भी बैंक से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं। उस बैंक के ऑफिशियल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर open करना होता है।
आपको इसमें मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पैन नंबर भरकर सेंड OTP पर क्लिक करना होता है।
अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आती है। जिसे वहां भरना होता है और भरते ही आपकी आईडी लॉगिन हो जाती है।
अब आपको पर्सनल लोन सेक्शन पर जाना होता है । वहां आपको लोन लेने के लिए कुछ instruction दिए गए होते हैं।
इन सभी instruction को पढ़ने के बाद वहां terms के बटन पर क्लिक कर continue पर क्लिक करना होता है।
अब इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल यानी केवाईसी भरनी होती है । आपको इसमें अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर भरकर Sumit पर क्लिक करना होता है।
यहां आपकी पर्सनल डिटेल आधार नंबर भरने से आधार कार्ड के through खुद ही भर दी जाती है।
अब आपको अपनी occupation, एजुकेशन डिटेल आदि सब भरनी होती है।
आपको अपने लोन अमाउंट और लोन टेनर choose करनी होती है।
यह सब कुछ भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होते हैं।
अब आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है। इसके बाद बैंक लोन फॉर्म की वेरिफिकेशन करते हैं । वेरिफिकेशन के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो पर्सनल लोन पास कर दी जाती है।
इस प्रकार आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में ही किसी एक माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
सारांश
इस आर्टिकल में मैंने पर्सनल की पूरी जानकारी दी है। पर्सनल लोन के लिए बैंक के साथ-साथ आप ऐप से भी लोन ले सकते हैं । यह आप पर निर्भर करती है कि आपको बैंक या ऐप से लोन लेना है। इस लोन को लेने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि है। वही पात्रता आवेदक भारतीय नारी होने चाहिए।
State Bank of India मे पर्सनल लोन की लोन अमाउंट क्या है ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 50000 से लेकर 2000000 तक है जहां लोन टेनर 1 से 5 साल तक होती है।
HDFC में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट क्या है?
HDFC में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 10,000 से लेकर 40 लाख तक है। आवेदक की इनकम के अनुसार बैंक द्वारा लोन अमाउंट दी जाती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू