मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा? : इसकी पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

Last Updated on April 10, 2024 by siya

देश की सरकार ने खासकर गरीबों और छोटे व्यापारियों की आर्थिक सहायता के लिए मुद्रा लोन जैसे स्कीम चलाए हैं, मुद्रा लोन एक प्रकार की लोन स्कीम होती है, जिनका एकमात्र उद्देश्य गरीब लोगों और छोटे व्यापारियों को लोन देना होते हैं। इसकी पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

लेकिन आज के समय में गरीब  और कुछ लोग  इस लोन स्कीम का दुरुपयोग करना शुरू कर दिए हैं, कुछ लोग लोन तो ले लेते हैं, लेकिन लोन चुकाना नहीं चाहते, जिससे देश का नुकसान होता है।

जिस कारण देश की सरकार उनके खिलाफ कई तरह के कानूनी कार्रवाइया करते हैं, ऐसे में उन्हें कई सारी समस्याओं से गुजरना पड़ जाता है।

आज मैं इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करने आई हूं, की मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा? यहां मैं आपको बताऊंगी की आपके साथ मुद्रा लोन ना चुकाने से क्या-क्या हो सकता है?

इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुद्रा लोन लेने से पहले एक बार जरूर सोचें की मुद्रा लोन ना चुका पाएंगे तो क्या होगा?

मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा?
मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

मुद्रा लोन क्या है?

मुद्रा लोन एक प्रकार की लोन स्कीम है जो गरीब किसानों और व्यापारियों को 50000 रुपये से लेकर 10,00,000 रुपये तक का लोन देती है।

मुद्रा लोन में तीन तरह की योजना होती है : पहला शिशु लोन होते हैं| दूसरा किशोर लोन होती हैं| वहीं तीसरा तरुण लोन होती है

योजनाराशि
शिशु लोन50,000 Rs
किशोर लोन50,000 to 5,00,000 Rs
तरुण लोन 5,00,000 to 10,00,000 Rs

इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की guarantor की जरूरत नहीं होती है|

मुद्रा लोन ना चुकाने के नुकसान

मुद्रा लोन ना चुकाने से लोन बढ़ती जाती है, इसके साथ-साथ  charges भी बढ़ते जाते हैं। साथ ही मुद्रा लोन ना चुकाने पर आवेदक का image  बैंक की नजर में खराब होता जाता है।

मुद्रा लोन ना चुकाने की स्थिति में आवेदक का सिविल score भी खराब होता जाता है, CIBIL score के खराब होने के कारण अगली बार आवेदक को लोन लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

मुद्रा लोन ना चुकाने पर आवेदकों को कई तरह की परेशानियों का सामना पड़ जाता है, इनमें से कुछ परेशानियों के बारे में मैं यहां बताने जा रही हूं। जो नीचे दिए गए हैं:- 

  • बैंक की तरफ से कॉल या ईमेल आते हैं।
  • बैंक लीगल नोटिस जारी करते हैं।
  • रिकवरी एजेंट आवेदक के पास आते हैं।
  • प्रॉपर्टी को जप्त किए किया जा सकता है।
  • अकाउंट होल्ड होने के साथ-साथ अकाउंट से पैसे कट सकते हैं।

मुद्रा लोन ना चुकाने पर बैंक की तरफ से कॉल या ईमेल आते हैं?

जैसा कि आपको अच्छी तरह से पता होगा कि बाइक लोन के अमाउंट को बैंक द्वारा फिक्स किए गए किस्त में वह भी एक निश्चित डेट पर देनी होती है।

यह किस्त हर महीने आवेदक द्वारा दिए जाने होते हैं, यही किस्त अगर आवेदक उस डेट पर नहीं जमा कर पाते हैं या किसी भी कारणवश डेट से 3 या 4 दिन आगे बढ़ जाते हैं। उस स्थिति में बैंक as a reminder के रूप में आवेदक को कॉल और मैसेज करना शुरू कर देते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

मुद्रा लोन ना चुकाने पर बैंक लीगल नोटिस जारी करती है

बैंक लोन की किस्त जमा करने पर आवेदक को कॉल या ईमेल करते हैं, लेकिन वहीं आवेदक जब किस्त को 3 महीने तक लगातार जमा नहीं करते हैं,

तो उस स्थिति में बैंक या एनबीएफसी कंपनी 3 महीने तक लगातार आवेदक को कॉल या मैसेज करते रहते हैं ताकि आवेदक अपना लोन चुका सके।

अब 3 महीने के बाद जब आवेदक लोन के किस्त को pay नहीं करते हैं तब अंत में बैंक या एनबीएफसी कंपनी द्वारा लीगल नोटिस जारी कर दिए जाते हैं। लीगल नोटिस जो आपको लिखित रूप में लोन चुकाने के लिए बोले जाते हैं।

इस लीगल नोटिस में लोन से संबंधित सभी डिटेल्स जैसे

  • लोन अमाउंट
  • लोन को कितनी किस्त में पे करनी है
  • कितनी किस्त आपने pay नहीं की है
  • और साथ ही सभी प्रकार के penulty charges जो लोन pay  न  करने पर लगी हो ।

यह सब कुछ लीगल नोटिस में mention रहती है, इसके अलावा लीगल नोटिस एक तरह से आवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए चेतावनी भी होती है।

मुद्रा लोन ना चुकाने रिकवरी एजेंट आवेदक के पास जाते हैं

जब लीगल नोटिस के भेजने पर भी आवेदक मुद्रा लोन की किस्त जमा नहीं करते हैं तब अंततः बैंक या कंपनी अपनी तरफ से रिकवरी एजेंट को आवेदक के पास भेजते हैं, जो आवेदक से लोन की वसूली करते हैं।

रिकवरी एजेंट आवेदक के पास जाकर उनसे लोन pay  करने के लिए कहते हैं, अगर आवेदक कुछ समय के लिए लोन सेटेलमेंट करना चाहते हैं, तो रिकवरी एजेंट लोन सेटेलमेंट भी करते हैं।

जब लोन लेने वाला आवेदक किसी भी कारणवश लोन pay  करने में असमर्थ होता है, तब लोन सेटेलमेंट की नौबत आती है| यह एक प्रक्रिया होती है, जिसमें आवेदक एक निर्धारित समय में लोन चुकाने का प्रस्ताव रखता है।

लोन सेटेलमेंट के बाद लोन अमाउंट तो पूरा चुकाना होता ही है लेकिन इसके साथ लोन पर लगी एडिशनल चार्ज जैसे पेनल्टी इंटरेस्ट और अन्य charges  से राहत मिलती है।

मुद्रा लोन ना चुकाने प्रॉपर्टी जप्त कर सकती है?

Message या कॉल करने पर बैंक नोटिस जारी करने पर और रिकवरी एजेंट भेजने पर मतलब इतनी सारी प्रक्रिया के बाद भी अगर आवेदक मुद्रा लोन की किस्त नहीं भरते हैं

और अगर लोन लेते समय कुछ proof  के रूप में जैसे प्रॉपर्टी आवेदक ने बैंक को दिए हैं और मुद्रा लोन की किस्त नहीं भर पा रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में बैंक अंतत: आवेदक की प्रॉपर्टी को अपने नाम पर करवा लेती है मतलब प्रॉपर्टी को जप्त कर लेती है।

बैंक प्रॉपर्टी को जप्त कर लेते हैं, प्रॉपर्टी को जप्त करने के बाद भी अगर आवेदक लोन की किस्त नहीं चुकाते हैं तो कुछ समय बाद उसका प्रॉपर्टी की नीलामी कर दी जाती है, प्रॉपर्टी की नीलामी करके बैंक लोन की भरपाई करते हैं।

द्रा लोन ना चुकाने अकाउंट होल्ड होने के साथ-साथ अकाउंट से पैसे कट सकते हैं

जिस बैंक से आवेदक ने लोन लिया हो अगर उस बैंक में आवेदक का अकाउंट हो साथ ही आवेदक के अकाउंट में अगर बैलेंस हो तो मुद्रा लोन की ईएमआई pay न करने की स्थिति में आवेदक के अकाउंट से बैलेंस काट ली जाती है, इसके अलावा आवेदक का अकाउंट होल्ड कर दिया जाता है।

क्या मुद्रा लोन न चुकाने पर जेल हो सकती है – 

कई बार लोग ऐसा कहते हैं कि मुद्रा लोन ना चुकाने पर जेल हो जाएगी, लोगों का ऐसा कहना  बिल्कुल गलत है मुद्रा लोन न चुकाने पर जेल नहीं होती बस कारण valid होने चाहिए।

अगर कुछ कारणों जैसे आवेदक का अचानक से बीमार हो जाना, आवेदक का काम या रोजगार अचानक से ठप हो जाना ,या फिर आवेदक के फैमिली मेंबर बढ़ जाने के कारण खर्चों का बढ़ जाना या फिर आवेदक का डेथ हो जाना जैसे valid कारण होने से आवेदक को जेल नहीं होगी।

आवेदक के अधिकार

बैंक बिना किसी सूचना के आवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

जब भी रिकवरी एजेंट आवेदक के पास आए तो बैंक के पास लीगल नोटिस होने चाहिए और अगर बिना लीगल नोटिस के बैंक  आवेदक के पास आते हैं तो आवेदक बैंक खिलाफ मामला दर्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा बताई गई बातें आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे।

इस आर्टिकल में मैंने मुद्रा लोन क्या है?, मुद्रा लोन ना चुकाने के नुकसान क्या है?, मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होगा?, मुद्रा लोन के केस में आवेदक का अधिकार?, मुद्रा लोन चुकाने पर जेल हो सकते हैं या नहीं आदि इन सभी बातों पर चर्चा की है।

इसके साथ साथ मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगी कि अगर आप मुद्रा लोन या किसी भी लोन को लेते हैं तो उस लोन को समय से चुका दीजिए , ताकी आपके साथ आगे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, और  सिविल स्कोर के साथ-साथ आपका इमेज भी बना रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *