Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
आज मैं इस आर्टिकल में ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के विषय पर बताने जा रही हूं।
मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकी आपको पता ही होगा कि बैंकों द्वारा दी जाने वाले पर्सनल लोन अमाउंट शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग होती है।
अब कई सारे व्यक्ति ऐसे हैं। जो ग्रामीण बैंकों से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होती है।
इसलिए आज मैं ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के विषय पर बताने जा रही हूं। मैं ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? इससे संबंधित लगभग सभी सवाल दूर करूंगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सके।
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन
जैसा कि अपने ऊपर देखा कि ग्रामीण बैंको पर शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कम अमाउंट की लोन अपने कस्टमर को देती है।
जहां ग्रामीण क्षेत्र के बैंक 5 लाख तक का पर्सनल लोन अपने कस्टमर को देती है।
इसमें ग्रामीण बैंकों में पर्सनल लोन की लोन टेनर 1साल से 4 साल के बीच होती है। इन टेनर के बीच आपको पर्सनल लोन का पेमेंट करना होता है ।
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
मैं यहां ग्रामीण बैंकों द्वारा पर्सनल लोन पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं।
आप यहां से ग्रामीण बैंकों की पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट जान सकते हैं और और यह चयन करने में सक्षम हो सकते हैं कि आखिर किस बैंक से पर्सनल लोन लेनी चाहिए।
इसके अलावा आइए अब ग्रामीण बैंकों की इंटरेस्ट रेट जानते हैं। जो कुछ इस प्रकार है-
Bank name | Interest rate |
State Bank of India | 9.9% |
Punjab National Bank | 9.99% |
Bank of Baroda | 9.99% |
HDFC Bank | 11.25–21.50% |
Axis Bank | 13.75% |
City Bank | 10.99% |
इसे भी जरुर पढ़े
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन में Other Charges
मैं अब इंटरेस्ट रेट के अलावा भी कुछ Other चार्ज के बारे में बताने जा रही हूं क्योंकि इंटरेस्ट रेट के अलावा भी कई सारे ऐसे चार्ज होते हैं।
जो ग्रामीण बैंक में पर्सनल लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट के साथ मांगे जाते हैं। आइए इन चार्ज के बारे में भी जान लेते हैं।
Processing fee | 1% to 2% |
Prepayment charges | Nil |
Partpayment charges | Nil |
Pencil charges | As per Bank term |
Cheque bounce charge | 100 |
EMI Calculation
मैं यहां EMI कैलकुलेट करके दिखा रही हूं कि अगर आप नीचे दिए गए इंटरेस्ट रेट 5 साल 4 साल और 3 साल के लिए 2 लाख का लोन लेते हैं तो आपके द्वारा लगने वाले ईएमआई कुछ इस प्रकार होंगे-
Interest rate | For 5 year | For 4 year | For 3 year |
10.50% | 2149 | 2560 | 3250 |
11.00% | 2174 | 2584 | 3273 |
11.50% | 2199 | 2608 | 3321 |
12.00% | 2224 | 2633 | 3321 |
12.50% | 2249 | 2658 | 3369 |
13.00% | 2275 | 2682 | 3393 |
13.50% | 2300 | 2707 | 3369 |
14.00% | 2326 | 2732 | 3417 |
14.50% | 2352 | 2757 | 3442 |
15.00 % | 2378 | 2783 | 3466 |
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
मैं यहां कुछ डॉक्यूमेंट के नाम बताने जा रही हूं। जिन डॉक्यूमेंट को ग्रामीण बैंकों से पर्सनल लोन लेते समय मांगे जाते हैं और आपको इन डॉक्यूमेंट को जमा भी करने होते हैं।
इसलिए इन डॉक्यूमेंट के बारे में पहले से जानना जरूरी है। जो कुछ इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- यूटिलिटी बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की सिग्नेचर
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन पात्रता
ग्रामीण बैंकों में पर्सनल लोन लेते समय बैंकों द्वारा कुछ नियम और शर्तें रखी जाती है।
जिन्हें पात्रता कहते हैं और आवेदक को इन पात्रता को भी फॉलो करने जरूरी होते हैं। जो कुछ इस प्रकार है-
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक रोजगार होने चाहिए।
- आवेदक के मंथली इनकम कम से कम 15000 प्रति महीने होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए क्योंकि सिबिल स्कोर आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है।
- आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
- आवेदक का आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
ग्रामीण बैंकों में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें –
ग्रामीण बैंकों में आप पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जहां ऑफलाइन माध्यम में आपको सबसे पहले अपने ग्रामीण इलाके के निजी क्षेत्र में उपस्थित बैंक में जाना होता है।
- इसके बाद बैंक अधिकारी से बात करनी होती है कि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।
- जहां बैंक अधिकारी आपको पर्सनल लोन के लिए एक लोन फॉर्म देते हैं और इस लोन फॉर्म को आपको भरकर जमा करना होता है।
- वैसे इस लोन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी होती है।
- जहां पर्सनल डिटेल में नाम, पता, मोबाइल नंबर, मोल मार्क , लोन अमाउंट आदि सब बताने होते हैं।
इसके बाद आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट देनी होती है।जहां बैंक स्टेटमेंट में आपको अपने बैंक नाम, अकाउंट नंबर आदि सब बताने होते हैं।
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट के जेरॉक्स को लोन फार्म के साथ अटैच कर लोन फॉर्म को जमा कर देने होते हैं।
- अब बैंक अधिकारी आपकी लोन फॉर्म की जांच करके लोन फॉर्म को पास करते हैं।
- जहां लोन फॉर्म में गड़बड़ी पाए जाने पर लोन फॉर्म को रिजेक्ट भी कर दिया जाता है।
ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
जी हां आप ऑनलाइन माध्यम में भी ग्रामीण बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जहां ग्रामीण बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपनी इच्छा अनुसार चुने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होता है।
- ऐप को ओपन करने के बाद लोन सेक्शन पर जाना होता है। जहां ऑनलाइन माध्यम में ही एक लोन फॉर्म सामने आती है।
- इस लोन फॉर्म मे भी ऑफलाइन माध्यम की तरह डाटा मांगी जाती है।
- जिसे बिल्कुल सही-सही ऑनलाइन माध्यम में ही भरना होता है।
- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में अपलोड करने होते हैं।
- अंत में आपको अपनी फोटो वह भी सिग्नेचर के साथ अपलोड कर submit पर क्लिक कर देनी होती है।
इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम में भी लोन आवेदन की प्रक्रिया खत्म होती है।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगे।
सारांश
ग्रामीण बैंकों में दी जाने वाली पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 5 लाख तक ही होती है यानी आप 5 लाख तक के पर्सनल लोन ग्रामीण बैंकों से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
जहां पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट 9.9% per annum से शुरू होती है और लोन टेनर 1 से 4 साल के बीच रहती है। वैसे अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है।
धन्यवाद
क्या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ?
जी नहीं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कस्टमर 20 लाख तक का लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
होम लोन किस प्रकार की लोन होती है ?
होम लोन अनसिक्योर्ड लोन होती है। जहां होम लोन को लेने के लिए अपनी प्रॉपर्टी के कागज गिरवी के रूप में बैंक में जमा देने होते हैं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू