आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा? | Aadhar Card par 10000 ka loan kaise milega

Last Updated on April 10, 2024 by siya

आज हमारा देश अन्य मामलों के साथ-साथ आर्थिक मामलों में भी काफी आगे आ गए हैं, इसका मुख्य कारण है कि बैंक लोगों को लोन देना शुरू कर दिए हैं जिससे लोग 10000 का लोन लेकर अपने बिजनेस को शुरू या आगे बढ़ा कर अपने आप को आर्थिक मामले में भी आगे बढाते हैं।

लेकिन पहले 10,000 का लोन लेने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती थी पर अब लोगों की यह समस्या भी दूर हो गई है क्योंकि अब 10000 का लोन केवल आधार कार्ड पर ही दी जाने लगी।

बैंक ने गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आधार कार्ड पर 10000 का लोन देने की योजना तो शुरू कर दी है लेकिन कई सारे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को आधार कार्ड पर 10000 का लोन देने वाली योजना के बारे में पता ही नहीं होता अगर आधार कार्ड पर लोन देने की योजना के बारे में पता भी होता है तो लोन कैसे लें , कहां से लें आदि । इन सब के बारे में पता नहीं होता है।

आज मैं लोगों की समस्या आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे लूं ,कहां से लूं आदि को दूर करने आइ हूं। आइए बिना किसी देरी के शुरू करें-

आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा? (Aadhar card par 10000 ka loan kaise milega)

आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन आपको ऑनलाइन लोन एप तथा बैंक से मिल जाएंगे पर आधार कार्ड पर 10000 का लोन लेने के लिए सबसे सुविधाजनक है ऑनलाइन एप से लोन लेना।

आधार कार्ड पर 10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और आरबीआई द्वारा  मान्यता प्राप्त लोन एप जैसे कि (NAVI, Moneyview, kreditbee, Truebalance) को डाउनलोड करें फिर उन  के द्वारा मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें और आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन आसानी से मिल जाएगा।

वहीं अगर आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको आधार कार्ड पर 50000 तक का लोन मिल सकता है और बैंक आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको 50000 तक का लोन आधार कार्ड पर मुहैया कराएगी।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई ।इस योजना के अंतर्गत आवेदक आसानी से केवल आधार कार्ड पर 10000 का लोन ले सकते हैं। इसमें आवेदक पर्सनल लोन के अंतर्गत 10000 का लोन ले सकते हैं।

इसके लिए वर्तमान समय में कुछ बैंकों के सामान्य इंटरेस्ट रेट 8.5 % p.a होती है।आधार कार्ड पर 10000 के लोन की लोन टेनर 1 वर्ष से लेकर 2 या 3 वर्ष तक होती है।

इन वर्षों के बीच आवेदक को ईएमआई के रूप में एक निश्चित डेट पर loan amount pay करना होता है और यह आवेदक पर निर्भर करता है कि इएमआई का पेमेंट weekly या monthly करना च हैं।

आधार कार्ड पर 10000 का लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर का 700 से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
  • लोन ली गई राशि को कहां इन्वेस्ट करेंगे या आवेदक को लिखित रूप में बताना पड़ता है।
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने चाहिए।

आधार कार्ड पर 10000 का लोन के फायदे

आधार कार्ड पर लोन देने की योजना की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की guarantee की जरूरत नहीं होती है। इस लोन योजना के तहत बहुत कम ही दस्तावेज मतलब केवल आधार कार्ड पर ही लोन दिए जाते हैं।

यह योजना केवल पुरुषों के लिए नहीं होती बल्कि महिलाओं के लिए भी होती है। कहने का मतलब है कि महिलाएं भी 10000 का लोन लेकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती है।

आधार कार्ड पर 10000 का लोन के लिए दस्तावेज

  • Identity proof
  • Address proof
  • Bank statement
  • Passport size photo
  • Signature of applicant

आधार कार्ड पर 10000 का लोन देने वाले ऐप

जैसा कि आपको पता होगा ही कि दिन प्रतिदिन डिजिटल मामले में देश भी आगे बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बैंक या एनबीएफसी कंपनियां भी ऑनलाइन आधार कार्ड पर लोन देने शुरू कर दिए हैं| उनके अपने अपने ऐप होती है। इन ऐप की इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग होती है, यहां मैं कुछ ऐप के बारे में बात करने जा रही हूं जो नीचे दिए हैं

Loan AppInterest Rate
MoneyView1.33% per month
Truebalance2.4% per month
Navi9.9% per annum
Paysense1.4% to 2.3% per month
Bajaj Finserv11% per annum onwards

Loan app से आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

  1. ऑनलाइन माध्यम में जिस भी ऐप से लोन लेना चाहते हैं। उसे ऐप को को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।
  2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को open करना होता है । अब ऐप को open करने के बाद एक लोन फॉर्म सामने आती है ,उस लोन फॉर्म को सही-सही भरना होता है।
  3. लोन फॉर्म को सही सही भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में देकर submit करना होता है।
  4. अब लोन फॉर्म का verification किया जाता है ।verification के बाद लोन फॉर्म सही पाए जाने पर लोन फॉर्म को पास कर दी जाती है।
  5. लोन फॉर्म के पास होते ही लोन अमाउंट आवेदक के अकाउंट में कुछ समय बाद ट्रांसफर कर दी जाती है।

कौन सी बैंक आधार कार्ड पर 10000 का लोन देते हैं?

आवेदक जिस भी बैंक से आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं अपनी इच्छानुसार ले सकते हैं, क्योंकि देश में मौजूद सभी बैंक चाहे वह government bank हो या non government Bank आधार कार्ड पर लोन देते हैं ।

लेकिन मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि लोन लेने से पहले बैंक के इंटरेस्ट रेट जरूर check करें। वैसे मैं आपकी सुविधा के लिए यहां कुछ government और non government बैंकों के साथ-साथ उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करने जा रही हूं –

Government Bank list

Bankinterest rate
SBI8.35% per annum
Punjab National Bank8.90% per annum
Bank of Baroda10.60% per annum
Union bank of India12.90% per annum

Non government Bank List

BankInterest rate
Axis Bank10.99% per annum
Bandhan Bank10.99% per annum
HDFC Bank10.5% per annum
CSB Bank12.00% per annum

आधार कार्ड पर 10000 का लोन ऑफलाइन कैसे लें?

ऑफलाइन माध्यम में लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने क्षेत्र के बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होता और आधार कार्ड पर 10000 का लोन लेना चाहते हैं ।यह बात बतानी होती हैं।

अब बैंक के अधिकारी आवेदक को एक लोन फॉर्म देंगे उस फार्म को मांगे गए जानकारियों के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है।

लोन फॉर्म को सही-सही भरने के साथ कुछ दस्तावेजों के Xerox को लोन फॉर्म के साथ अटैच करना होता है।

अब लोन फॉर्म के साथ अटैच दस्तावेज को बैंक के अधिकारी को देना होता है।

फिर बैंक के अधिकारी लोन फॉर्म का verification करते हैं,लोन के फॉर्म के verification के बाद अगर लोन फॉर्म सही पाई जाती है।

लोन फॉर्म के सही पाए जाने पर लोन फॉर्म को पास कर दी जाती है और लोन फॉर्म के पास होते ही कुछ समय बाद लोन अमाउंट आवेदक के अकाउंट में amount ट्रांसफर कर दी जाती है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आवेदक की समस्या आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे लूं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। आवेदक इस आर्टिकल को पढ़कर आधार कार्ड पर 10000 का लोन किसी भी बैंक या ऐप से ले सकते हैं।

आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे सुरक्षित बैंक कौन सी है ?

आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे सुरक्षित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। यह बैंक कस्टमर के आधार कार्ड के बेसिस पर उनका क्रेडिट स्कोर चेक कर लोन देते हैं।

आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे सुरक्षित ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे सुरक्षित लोन ऐप money view है जिसके ब्याज दरें1.33%p.m है।

क्या एचडीएफसी बैंक आधार कार्ड पर 10000 का लोन देती है ?

जी हां एचडीएफसी बैंक आधार कार्ड पर 10000 का लोन देती है। आप इस बैंक में लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *