आज मैं इस आर्टिकल में पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है। इस विषय पर चर्चा करने आई हूं क्योंकि कई बार कस्टमर के पास पैन कार्ड होती है और वह उसी पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि पैन कार्ड पर आखिर कौन सी बैंक लोन दे रही है।
इसलिए आज मैं आपके समस्या पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है । यह विषय इस आर्टिकल के जरिए दूर करने आई हूं। मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी की पैन कार्ड पर आखिर कौन सी बैंक लोन दे रही है।
आप इस आर्टिकल के माध्यम से विभीन्न बैंकों के नाम जान पाएंगे । जो पैन कार्ड पर लोन देती है । इसके अलावा पैन कार्ड पर दी जाने वाली लोन अमाउंट के बारे में बताऊंगी ।
इसके साथ साथ पैन कार्ड पर विभिन्न बैंकों की इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फी आदि के बारे में भी बताऊंगी। इसके अलावा अगर आप पैन कार्ड पर लोन लेते हैं तो लोन लेते समय मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट एवं पात्रता के बारे में भी बताऊंगी। आइए फिर जानते हैं-
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
आइए जानते हैं कि कौन सी बैंक पैन कार्ड पर लोन देती है। मैं यहां कुछ टॉप गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट यानी प्राइवेट बैंकों के लिस्ट बताने जा रहे हूं । जो पैन कार्ड पर लोन देती है-
सरकारी बैंक जो पैन कार्ड पर लोन दे रही है:
- State Bank of India
- Punjab National Bank
- Bank of Baroda
- UCO bank
- Bank of India
- Allahabad bank
- Central Bank of India
- Canara bank
- Union Bank
प्राइवेट बैंक जो पैन कार्ड पर लोन दे रही हैं:
- Axis Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Federal Bank
- Idfc first bank
- Karnataka Bank
पैन कार्ड पर दी जाने वाली लोन
अगर आप पैन कार्ड के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आप पैन कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते हैं क्योंकि पैन कार्ड पर सबसे ज्यादा पर्सनल लोन ही दी जाती है।
जी हां, आप पैन कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हैं । जहां पैन कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन लेकर आप अपने निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
पैन कार्ड पर दी जाने वाली सामान्य लोन अमाउंट
पैन कार्ड पर पर्सनल लोन के तहत अगर व्यक्ति लोन लेना चाहता है तो व्यक्ति को इस पर 10,000 से लेकर 50000 तक का पर्सनल लोन मिलता है।
इसके अलावा पैन कार्ड पर दी जाने वाली लोन अमाउंट व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है । अगर व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो ऐसे केस में पैन कार्ड पर दी जाने वाली लोन अमाउंट बढ़ भी सकती है।
पैन कार्ड पर लोन के विभिन्न बैंकों की इंटरेस्ट रेट
Bank | Interest Rate | Processing Fee |
---|---|---|
State Bank of India | 11% p.a onwards | 1.5% of loan amount |
Punjab National Bank | 8.90% p.a onwards | 1% of loan amount |
Bank of Baroda | 10.20% – 18.25% p.a | 2% of loan amount |
UCO bank | 12.70% p.a onwards | nil |
Union Bank of India | 11.40% – 15.50% p.a | 1% of loan amount |
Bank of India | 10.25% – 14.75% p.a | 1% of loan amount |
Allahabad bank | 9.35% p.a onwards | 1.22% of loan amount |
Central Bank of India | 10.95% – 12.55% p.a | 1% of loan amount |
Canara Bank | 10.65% – 15.65% p.a | 1% of loan amount |
Union Bank | 11.40% – 15.50 % p.a | 1% loan amount |
Axis Bank | 10.49% p.a onwards | 1.25% of loan amount |
HDFC Bank | 10.50% p.a onwards | 2.5% of loan amount |
ICICI Bank | 10.50% p.a onwards | 2.50% of loan amount |
Federal Bank | 11.49% – 14.49% p.a | 3 % of loan amount |
Bandhan Bank | 10.25%- 19% p.a | 1% of loan amount |
IDFC first Bank | 10.49% p.a onwards | 3.5% of loan amount |
Karnataka Bank | 14.23% p a onwards | 0.50% of loan amount |
इस प्रकार आपने देखा कि विन बैंकों द्वारा पैन कार्ड पर दी जाने वाले लोन अमाउंट की इंटरेस्ट रेट क्या है। इसके साथ साथ आपने विभीन्न बैंकों की प्रोसेसिंग फी के बारे में भी देखा। आप इस आर्टिकल को पढ़कर यह समझ पाएंगे कि आखिर कौन सी बैंक से पैन कार्ड पर लोन लेने चाहिए।
पैन कार्ड पर लोन के लिए दस्तावेज
लोन लेते समय डॉक्यूमेंट के रूप में पैन कार्ड तो मांगे ही जाते हैं लेकिन मैं यहां पैन कार्ड के अलावा भी कुछ डॉक्यूमेंट के नाम बताने जा रही हूं।
जो पैन कार्ड पर लोन लेते समय मांगे जाते हैं क्योंकि पैन कार्ड पर लोन का मतलब दस्तावेज के रूप में केवल पैन कार्ड नहीं होती है। पैन कार्ड के अलावा भी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं। जो लोन लेते समय जमा करने अनिवार्य होते हैं। आइए उनके नाम जानते हैं –
- Aadhar card
- PAN card
- Residential address
- Income proof
- passport size photo
- Signature of applicant
पैन कार्ड पर लोन के लिए पात्रता
अगर आप पैन कार्ड पर लोन लेते हैं तो पैन कार्ड पर लोन लेते समय बैंक द्वारा कुछ शर्तें निर्धारित किए जाते हैं, जिन्हें पात्रता कहते हैं, और आप चाहे छोटे अमाउंट के लोन ले या फिर बड़े अमाउंट के लोन ले बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता पर आपको खड़े उतरना ही चाहिए।
अब बिना देरी किए हुए आइए उन पात्रताओं के बारे में जानते हैं-
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास खुद का रोजगार होना चाहिए।
- आवेदक की इनकम कम से कम 10000 प्रति महीने होनी चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर 700 या 700 से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के पास किसी भी स्थिति में पैन कार्ड रहना ही चाहिए।
सारांश
आपने इस आर्टिकल में पैन कार्ड पर लोन देने वाले बैंकों के बारे में जाना है। जहां गवर्नमेंट बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि आते हैं। वही प्राइवेट बैंक में एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक, बंधन बैंक आदि आते हैं। जहां पैन कार्ड पर 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड और आधार कार्ड हैं।
क्या पैन कार्ड से लोन एप पर लोन ले सकते हैं ?
जी हां , पैन कार्ड की मदद से लोन एप पर लोन ले सकते हैं । जहां कुछ लोन ऐप money view, paysense, dhani, true balance आदि है।
True balance एप मे पैन कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?
true balance app में पैन कार्ड पर 20000 तक के पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू