बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक पब्लिक सेक्टर की बैंक है और या बैंक पर्सनल लोन के मामले में काफी सुरक्षित मानी जाती है। जिस वजह से बहुत सारे कस्टमर बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं

लेकिन पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट पता न होने के कारण कस्टमर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन नहीं ले पाते हैं या इंटरेस्ट रेट पता करने के लिए उन्हें बैंकों के चक्कर काटने पर जाते हैं।

लेकिन अब आपको घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं इस आर्टिकल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के विषय पर बात करने आई हूं।

आप इस आर्टिकल के जरिए बिना बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चक्कर काटे व भी घर बैठे केवल इस आर्टिकल के जरिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल इंटरेस्ट रेट आसानी से पता कर सकते हैं।

इसलिए मैं इस आर्टिकल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट से संबंधित लगभग सभी सवालों को दूर करूंगी।

आइए फिर बिना देरी के  आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं। जहां आर्टिकल की शुरुआत बैंक ऑफ़ बड़ौदा की हाईलाइट से करते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन Highlights

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पर्सनल लोन के तहत दी जाने वाली maximum लोन अमाउंट 20 lakh तक होती है। जहां urban क्षेत्र में बैंकों द्वारा दी जाने वाली मिनिमम लोन अमाउंट 1 लाख और maximum loan amount 15 lakh तक होती है।

वही semi urban क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा दी जाने वाली minimum लोन अमाउंट 50000 और मैक्सिमम अमाउंट 20 लाख तक होती है। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की loan tenure 7 वर्ष तक होती है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट 10.10% per annum से शुरू होती है । बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अलग-अलग कैटेगरी के कस्टमर के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग होती है।

जैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अगर कोई पेंशनर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो पेंशनर के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा चार्ज की जाने वाली इंटरेस्ट रेट 11.65 % per annum से शुरू होती है।

इसके अलावा अगर कोई महिला बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन के तहत लोन लेना चाहती है तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा पर्सनल लोन पर चार्ज की जाने वाली इंटरेस्ट रेट 8.40% per annum से शुरू होती है। इसके साथ-साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा में pre approved पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट पर 12.40% per annum से लेकर 15.49% per annum तक होती है।

BOB personal loan interest rate 10.10% p.a onwards 
For pensioner 11.65% p.a onwards 
For women 8.40% p.a onwards 
For pre approved personal loan 12.40% – 15.49% p.a

Other Charges – 

मैं यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ पर्सनल लोन के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा लगने वाले other charge के बारे में भी बताने जा रही हूं

क्योंकि जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन लेते हैं तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ कुछ अन्य chargers भी charge करती है। जो कुछ इस प्रकार है-

Processing fee Upto 2 % of loan amount( Rs 1000-10,000) + GST 
Penal interest 2% on outstanding loan 
Foreclosure charges Nil 
Pre closure Nil

इसे भी जरूर पढे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन को प्रभावित करने वाले कारक

अब मैं कुछ कारकों के बारे में बताने जा रही हू। जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करते हैं। इसलिए जब भी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन लेते हैं तो आप इन कारकों को जरूर ध्यान में रखें। आइए अब इन कारकों के बारे में जानते हैं। जो निम्न है-

  • Age
  • Loan tenure
  • Cibil score
  • Resident location
  • Loan amount 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा इंटरेस्ट रेट कैलकुलेशन

इन सबके अलावा  मैं यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट कैलकुलेशन करके दिखाने जा रही हूं।

कोई कस्टमर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 3.5 लाख का लोन 12.50 % की दर से एक साल के लिए लेते हैं। कस्टमर द्वारा चुकाए जाने वाले इंटरेस्ट और total amount कुछ इस प्रकार होंगे।

Month Principal paid Interest paid Total payment 
1.27790306330853
2.28033281930852
3.28278257430852
4.28525232730852
5.28775207730852
6.29027182530852
7.29281157130852
8.29537131530852
9.29795105730852
10.3005679630852
11.3031953330852
12.3058426830852

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों से

अब मैं यहां आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों की इंटरेस्ट रेट से दिखाने जा रही हूं ताकि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ अन्य बैंकों की इंटरेस्ट रेट को भी देख सके

और यह अंदाजा लगा सके कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की इंटरेस्ट रेट अन्य बैंकों की तुलना में काफी अच्छी है।

State Bank of India 10.55 % p.a onwards 
Punjab National Bank 10.15% – 16.70% p.a 
Indian Bank 10.00% – 15.00% p.a 
UCO Bank 12.80%  p.a onwards 
HDFC Bank 10.50% p.a onwards 
Axis Bank 10.49% p.a onwards 
Central Bank of India 10.70% p.a onwards 
Federal Bank 10.49% – 17.99% p.a 
ICICI Bank 10.50% p.a 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य पर्सनल loan app की इंटरेस्ट रेट से

 जैसे मैंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन  इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों से की है। ठीक वैसे ही अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन  इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य लोन एप से करने जा रही हूं । जो निम्न है-

Money view 1.33% p.m onwards 
Navi 9.9% p.a onwards 
Dhani 13.99% p.a onwards 
Kredit Bee 12.25% – 30.00 % p.a 
Money tap 1.08% p.a onwards 

इस प्रकार बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट संबंधित सभी सवाल खत्म हुए और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी।

सारांश-

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.10% per annum से शुरू होती है। वही पेंशनर के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.65% per annum से शुरू होती है

और महिलाओं के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की इंटरेस्ट सबसे कम यानी 8.40 % per annum से शुरू होती है। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा में pre approved पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट 12.40% से लेकर 15.49 % परिणाम तक रहती है।

धन्यवाद

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 1800 5700 है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की lowest ईएमआई क्या है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की lowest ईएमआई 2149 है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कितना देता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा, नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों तरह के आवेदकों को 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *