Last Updated on February 9, 2023 by siya
जैसा कि आपको पता है ही आज के समय में गाड़ी कितने महत्वपूर्ण है।अगर घर में गाड़ी होती है तो आपके आने जाने के समय काफ़ी बचत होती है।
इसलिए अधिकतर लोग जिनके पास पर्याप्त पैसे नहीं है वह भी गाड़ी खरीदना चाहते हैं और वह गाड़ी लोन की मदद से खरीदते हैं।
लोन लेकर अधिकांश लोग गाड़ी खरीद लेते हैं पर लोन का स्टेटस कैसे चेक करें यह सब उन्हें पता नहीं होता। परिणाम स्वरूप पेमेंट में देरी हो जाती है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में, मैं गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? इसी विषय पर चर्चा करूंगी तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करें। सबसे पहले गाड़ी लोन होती क्या है इस विषय पर चर्चा करते हैं।
गाड़ी लोन क्या है?
गाड़ी ख़रीदने के लिए दिए जाने वाले लोन को गाड़ी लोन कहते हैं। बैंक या फाइनेंस कंपनी गाड़ी के मूल्य का 90% मूल्य लोन के रूप में देती है| गाड़ी लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 8 से 10% per annum होती है।
वैसे अलग-अलग बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है। गाड़ी लोन की अवधि 1 वर्ष से शुरू होती है और अधिकतम 5 साल की होती है। इन वर्षों के बीच आपको अपने लोन को ईएमआई के रूप में देना होता है|
EMI-
EMI का फुल फॉर्म equated monthly installment होता है जिसका मतलब मासिक किस्त होता है। जब भी आप लोन पर गाड़ी खरीदते हैं तो फाइनेंस कंपनी गाड़ी के सारे पैसे तुरंत आपसे नहीं लेती है।
कंपनी आपकी सहूलियत के लिए पैसों को किस्तों में विभाजित कर देती है। इसमें कंपनी का ब्याज भी शामिल रहता है और यही किस्त यानी ईएमआई को प्रति महीने अपने लोन के पेमेंट के रूप में देना होता है।
गाड़ी लोन चेक ना करने के नुकसान-
अब बात आती है कि गाड़ी लोन अगर समय समय पर चेक ना करते हैं तो क्या हो सकता है? अगर गाड़ी लोन समय-समय पर चेक ना करते हैं तो आपको काफी सारी कठिनाइयों को झेलना पड़ सकता है।
गाड़ी लोन समय पर चेक ना करने से गाड़ी लोन के इएमआई का पेमेंट करने में देरी हो सकती है क्योंकि लोन स्टेटस चेक न करने से आपको पता ही नहीं होता है कि किस डेट पर और कितना ईएमआई देना है।
गाड़ी लोन समय पर चेक ना करने से ईएमआई पेमेंट में देरी होने के साथ-साथ लोन के इंटरेस्ट भी बढ़ती जाती है और आपका सिविल स्कोर भी खराब होता जाता है।
कौन सी बैंक गाड़ी लोन प्रोवाइड कराती है?
वैसे अगर देखा जाए तो देश भर में सभी बैंक चाहे गवर्नमेंट हो या नॉन गवर्नमेंट गाड़ी लोन जैसी सुविधा उपलब्ध कराती है। मैंने यहा कुछ बैंकों के नाम तथा बैंकों द्वारा दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट की चर्चा की है जो नीचे दी गई है-
- Punjab National Bank- 8.55% onwards
- Bank of India- 9.35% onwards
- Union Bank of India- 8.90% onwards
- ICICI Bank- 9.00% onwards
- Federal Bank- 11.49% onwards
- HDFC Bank- 9.00%
गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? (gadi ka loan kaise check kare)
गाड़ी के लोन को बहुत सारे तरीकों से चेक कर सकते हैं हम जिस भी फाइनेंस कंपनी से गाड़ी खरीदते हैं उसे फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से बात करके गाड़ी का ईएमआई निकलवा सकते हैं ।
उसे फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गाड़ी का प्राइस देखकर गाड़ी के इंटरेस्ट और इएमआई यह सब कुछ निकाल देता है।
इसके अलावा जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से आप गाड़ी लोन पर लेते हैं वह आपको ऑनलाइन लोन स्टेटस चेक करने की सुविधा देती है उस कंपनी या बैंक के आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गाड़ी का लोन चेक कर सकते हैं।
जब भी आप गाड़ी का फाइनेंस करते हैं तो गाड़ी का फाइनेंस करते समय फाइनेंस संस्थानों के द्वारा कइ सारे पेपर तैयार किए जाते हैं।
उन पेपरों में भी सब कुछ मेंशन रहता है जैसे कितना लोन अमाउंट ,ईएमआई कितनी है ,लोन टेनर क्या है ,इंटरेस्ट क्या है आदि यह सब कुछ उन पेपरों में दिया रहता है। इन सब को देख कर आप अपनी लोन राशि का ईएमआई चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी का लोन का ईएमआई कैसे चेक करें?
गाड़ी का लोन ऑफलाइन माध्यम से चेक करने के साथ-साथ डिजिटल रूप से भी ईएमआई कैलकुलेट कर चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले गूगल के सर्च बार पर जाना होता है।
गूगल के सर्च बार पर जाकर vehicle loan emi calculator टाइप करना होता है|vehicle लोन ईएमआई कैलकुलेटर सर्च करने के बाद बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देते हैं।
इनमें से एक वेबसाइट पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपसे आपकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की जानकारी मांगी जाती है जिसे भरना होता है।
अब इसके बाद आप बहुत आसानी से ईएमआई कैलकुलेट कर पाते हैं और साथ ही यह पता कर पाते हैं कि हर महीने कितने अमाउंट की ईएमआई देनी होती है।
इन सबके अलावा अगर आप पढ़े लिखे हैं एजुकेटेड हैं तो आप खुद से भी गाड़ी का ईएमआई कैलकुलेट कर अपना लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
EMI = (Principle + interest rate ) ÷ number of month
यहां मैंने ईएमआई का फार्मूला लिख दिया है इसका इस्तेमाल कर ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं| इसे और विस्तार से समझने के लिए चलिए एक एग्जांपल लेते हैं-
मान लेते हैं आप एक गाड़ी लोन पर 200000 का खरीदते हैं जिस पर आपको 20 परसेंट का ब्याज 2 वर्ष के लिए देना होता है|अब आपको यहां ईएमआई निकालनी है|
EMI = ( Principle + interest) ÷number of month
EMI =( 20,000 + 4000) ÷24 = 1000
यहां 20,000 मूलधन को शो कर रहा है वही 4000 ब्याज को शो कर रहा है और 24 नंबर ऑफ महीनों को शो कर रहा है|
अब हमारी ईएमआई 1000 आई है| इसका मतलब यह है कि प्रति महीने आपको ₹1000 इएमआई के रूप में देने होते है और यह आपको लगातार 2 साल तक देनी होती है|
प्रकार आप खुद से भी ईएमआई कैलकुलेट गाड़ी लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं|
गाड़ी के नंबर से गाड़ी के बारे में कैसे पता करें?
जी हां आपने सही सुना है गाड़ी के नंबर से गाड़ी के बारे में या गाड़ी की फुल डिटेल्स निकाल सकते हैं इसके लिए आपको अपने गूगल के सर्च बार में जाकर परिवहन टाइप करना होता है ।
परिवहन सर्च करते ही एक नया इंटरफेस आ जाता है ,जिसमें आपको vehicle related service पर क्लिक करना होता है।
वेकल रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपसे गाड़ी नंबर मांगी जाती है। आप अपने वैकल नंबर डालकर अपनी गाड़ी के लोन के डॉक्यूमेंट को निकालकर गाड़ी लोन चेक कर सकते हैं।
गाड़ी लोन ना चुकाने के नुकसान
गाड़ी लोन ना चुकाने के बहुत ही नुकसान हो सकते हैं क्योंकि इसमें बैंक क्या फाइनेंस कंपनी आपकी परेशानियों को, की किस स्थिति में गाड़ी लोन नहीं चुका पा रहे हैं यह सब कुछ नहीं सुनती है।
वे किसी भी कीमत पर लोन दिए गए पैसे को वापस चाहते हैं अगर फिर भी आप लोन नहीं चुकाते हैं तो उसके बहुत सारे दुष्परिणाम हो सकते हैं। यहां मैंने उनमें से कुछ नीचे बताया है-
- गाड़ी लोन ना चुकाने से इंटरेस्ट तो बढ़ती जाती है और साथ ही सिबिल स्कोर भी खराब होता जाता है।
- बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन न चुका पाने के कारण दी गई गाड़ी को जप्त भी कर सकते हैं।
- लोन न चुका पाने की स्थिति में बैंक या फाइनेंस कंपनी आप पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या गाड़ी का लोन चेक करने के लिए पर्याप्त है। इसमें मैंने गाड़ी का लोन चेक करने के साथ साथ गाङी का EMI भी कैलकुलेट करने बताया है।
साथ ही गाड़ी के नंबर से फुल डिटेल कैसे चेक करें यह भी बताया है और लोन ना चुकाने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं आदि इस आर्टिकल के जरिए मैंने यह सब कवर किया है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू
MP NG 8577