बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट 

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

आज के समय में बहुत सारे कस्टमर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन उन्हें इधर-उधर से बैंक ऑफ़ बड़ौदा की होम लोन इंटरेस्ट रेट की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। 

जिस कारण कस्टमर बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन का फायदा भी नहीं उठा पाते हैं।

वैसे अब उन कस्टमरों की समस्या दूर हो चुकी है, क्योंकि मैं इस आर्टिकल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट के विषय पर बात करने जा रही हूं। 

मैं यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट को विस्तार से बताऊंगी तथा इस विषय से संबंधित अन्य जानकारियां भी दूंगी। जो कस्टमरों के लिए बेहद फायदेमंद होंगी।

लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट को आगे बढ़ाने से पहले मेरी एक शर्त है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा । 

आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढाते हैं। 

जहां आर्टिकल की शुरुआत सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन हाइलाइट्स से करते हैं ताकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट समझने में आपको जरा भी परेशानी ना हो।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा हाइलाइट्स

जैसा कि आप जानते ही हैं कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक पब्लिक सेक्टर की बैंक है। जो अपने कस्टमर को होम लोन जैसे सुविधा देती है बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन के साथ दी जाने वाले लोन अमाउंट कस्टमर के प्रॉपर्टी वैल्यू की 90% cost तक होती है

वहीं अगर होम लोन की maximum लोन अमाउंट के बात की जाए तो यह 10 करोड़ तक होती है। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन की loan tenure 30 साल तक रहती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन की इंटरेस्ट रेट 8.40% per annum से शुरू होती है। यह इंटरेस्ट रेट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में समय के साथ घट या बढ़ भी सकती है । इन सबके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा की होम लोन इंटरेस्ट रेट अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है। 

  • 8.40% p.a onwards

Other Charges

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन की प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 0.50% होती है । इसके अलावा होम लोन की प्रोसेसिंग फी 8500 से 25000 तक भी होती है।

अब इनमें से जो भी बड़ी हो वह अमाउंट आपको प्रोसेसिंग फी के रूप में देने होते हैं। वहीं अगर प्री पेमेंट चार्जेस की बात की जाए तो वह Nil होती है।

Processing fee – 0.50% of loan amount or 8500 to 25000 (Whichever is higher)

Prepayment charges – Nil 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन के प्रकार-

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन के कई सारे प्रकार हैं। इसलिए मैं यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम लोन प्रकार को यहां बताने जा रही हूं। जो कुछ इस प्रकार है-

  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
  • ग्रामीण आवास योजना
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्लॉट लोन
  • होम रिनोवेशन लोन
  • होम एक्सटेंशन लोन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अलग-अलग होम लोन स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट-

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अलग-अलग होम लोन स्कीम के तहत अलग-अलग इंटरेस्ट रेट फिक्स रहती है। जो मैं नीचे बताने जा रहा हूं ताकि आप जब भी इन लोन स्कीम के तहत होम लोन लेना चाहे तो आपको होम लोन स्कीम  इंटरेस्ट रेट जानने में जरा भी परेशानी ना हो।

आईए फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अलग-अलग होम लोन स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट जानते हैं-

Home loan scheme For Salaried For non salaried 
Baroda home loan for staff members 8.40% – 10.50% p.a 8.70% – 10.60% p.a 
Baroda home loan for 8.40% – 10.50% p.a 9.15% p.a onwards 
Baroda home improvement loan for non staff8.40% – 10.50% p.a 8.70% to 10.60% p.a 
Baroda home improvement loan for staff members 9.15% p.a 
Baroda home loan advantage upto 75 lac 8.60%  to 10.50% p.a 8.70% to 10.60% p.a 
Baroda home loan advantage above rs 75 lac 8.85% to 10.75% p a 8.95% to 10.75% p.a 
Baroda CRE home loan 8.95% to 10.85% p.a 
Baroda CRE home loan upto 75 lac 8.85% To 10.75% p.a 8.95% to 10.85% p.a 
Baroda CRE home loan above 75 lac 9.10% to 11% p.a 9.20 % to  11% p.a 
Baroda top up loan Depend on BOB Depend on BOB 

इसे भी जरूर पढे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करने वाले कारक –

आपने ऊपर बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट को पढ़ते समय या देखा होगा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट अन्य कारकों पर निर्भर करती है। आइए फिर इन कारकों के नाम जान लेते हैं ।

जिस वजह से बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट घट या बढ़ सकती है ताकि आप जब भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में होम लोन ले। इन कारकों को जरूर ध्यान में रखे। जो मैं नीचे बताने जा रही हूं और यह निम्न है-

  • लोन अमाउंट
  • लोन टेनर
  • क्रेडिट स्कोर
  • प्रॉपर्टी वैल्यू

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों से-

इन सबके अलावा अब मैं आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट से करने जा रही हूं,अब आप सोच रहे होंगे कि मैं यह बेफिजूल क्यों बता रही हूं।

मेरा यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना अन्य बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट से करने का एकमात्र उद्देश्य बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट को अच्छे तरीके से समझाना है। आईए फिर जानते हैं-

Bank name Home loan interest rate 
State Bank of India 8.70% p.a onwards 
Punjab National Bank 11.50% p.a onwards 
Indian Bank 8.75% p.a onwards 
UCO Bank 8.45 % p.a onwards 
Central Bank of India 8.35% p.a onwards 
Hdfc bank 8.50% p.a onwards 
Axis Bank 9.10% p.a onwards 
ICICI Bank 9.25% p.a onwards 
Federal Bank 12.60% p.a onwards 
Canara bank 8.55% to 12.35% p.a 

इस प्रकार बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट से संबंधित सवाल खत्म होते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है।

सारांश –

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.40% पर एनम से शुरू होती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अलग-अलग लोन स्कीम के तहत अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है। बैंक ऑफ़ बरोदा होम लोन इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करने वाले कारक लोन अमाउंट ,लोन टेनर ,क्रेडिट स्कोर और प्रोपर्टी वैल्यू होती है।

धन्यवाद

होम लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है ?

जैसा कि आप जानते हैं कि होम लोन एक सिक्योरड लोन होती है तो ऐसे में बैंक कस्टमर की प्रॉपर्टी जप्त कर लेती है।

होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है ?

होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आय प्रमाणपत्र, बैंक स्टेटमेंट, निवास प्रमाणपत्र, संबंधित डॉक्यूमेंट होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *