Last Updated on December 28, 2023 by Siya Rawat
आज के समय में जो कस्टमर लोन लेते हैं या फाइनेंस पर किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदते हैं, वह सिबिल स्कोर के बारे में अच्छे से जानते होंगे
क्योंकि यह कस्टमर 1 महीने , 6 महीने , साल भर में अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहते हैं लेकिन सिबिल स्कोर चेक करने के मामले में बहुत सारे कस्टमर ऐसे भी होते हैं। जिनके मन में सवाल रहता है कि आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
आज मैं उन कस्टमर के सवालों को दूर करने आई हूं, जो आधार कार्ड पर सिविल स्कोर चेक करना नहीं जानते हैं लेकिन आधार कार्ड पर सिबिल स्कोर कैसे चेक करें।
यह जानना चाहते हैं।इसलिए मैं इस आर्टिकल में आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें। यह विस्तार से बताऊंगी।
इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे।
आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले सिबिल स्कोर के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाने वाली स्कोर होती है। जो 300 से 900 के बीच होती है। जहां सिबिल स्कोर अधिक होने पर क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होती है। वही सिबिल स्कोर कम रहने पर क्रेडिट हिस्ट्री खराब होती है।
इन सबके अलावा अगर आप आधार कार्ड पर अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आधार कार्ड पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कंपनियां द्वारा कुछ चार्ज लिए जाते हैं। जिन्हें आपको पे करने होते हैं।
इसके साथ ही कुछ कंपनियां ऐसी भी होती है। जो आधार कार्ड पर आपकी पर्सनल डिटेल लेकर सिबिल स्कोर फ्री में चेक करती है।
आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
अगर आप फ्री में आधार कार्ड पर सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपको सिबिल की ऑफिशल वेबसाइट पर visit करनी होती है। जो फ्री में आधार कार्ड पर सीबील स्कोर को चेक करती है । आईए फिर जानते हैं कि आधार कार्ड पर स्टेपवाइज सिबिल की वेबसाइट से सिबिल स्कोर कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको सिबील की ऑफिशल वेबसाइटचे https://www.cibil.com पर विजिट करनी होती है।
यहां अगर आप पहली बार सिबील में अपना सिबील स्कोर चेक कर रहे हैं तो उसके लिए आपको अपनी आईडी रजिस्टर करनी होती है।
वही अगर आप सिबील स्कोर के सदस्य रह चुके हैं तो सिबील स्कोर चेक करने के लिए आपको अपनी आईडी लॉगिन करनी होती है।
जहां आईडी लोगिन करने के लिए आपको अपना user name, passward और OTP देना होता है।
अब लोगिन करने के बाद सिविल की होम पेज पर जानी होती है।
जब आप होम पेज को स्क्रोल करते हैं तो आपको GET FREE CIBIL SCORE & REPORT के ऑप्शन दिखाई देते हैं।
आपको GET FREE CIBIL SCORE & REPORt के ऑप्शन पर क्लिक करनी होती है।
अब फिर से एक वेब पेज सामने आती है। जहां आपको अपने पर्सनल डिटेल देनी होती है।
यहां पर्सनल डिटेल में आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी रेसीडेंसी आदि सब बतानी होती है।
अब अगर आप सिबिल स्कोर के नए सदस्य हैं तो सिविल स्कोर चेक करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड सेट करनी होती है।
इस यूजरनेम और पासवर्ड को आपको याद भी रखना होता क्योंकि आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए यह पासवर्ड और यूजर नेम द्वारा आप डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं।
इसके बाद आपको अपनी आईडी के प्रकार को चुन्नी होती है।
चुकी आप आधार कार्ड से फ्री में सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपके यहां आधार कार्ड ही चुन्नी होती है।
अब कुछ टर्म आते हैं। जिन्हें एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू कर आगे बढ़ना होता है।
एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू करते हैं स्क्रीन पर आपकी क्रेडिट स्कोर आ जाती है और अपना क्रेडिट स्कोर यहां से देख सकते हैं।
Chargers देकर आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक करना-
इन सबके अलावा अगर आप चार्जेस देकर क्रेडिट स्कोर देखना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारी मोबाइल ऐप आती है, जहां आप अपना क्रेडिट स्कोर कुछ चार्जेस देकर आधार कार्ड से चेक कर सकते हैं।
जैसे मैं यहां कुछ एप के नाम बताने जा रही हूं। जहां से आप चार्जेस देकर आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक कर सकते है। इसलिए इन एप के बारे में जान लेते हैं जो निम्न है-
- Wishfin
- Kreditmantri
- Paisabazaar
- Paytm
- Bajaj finserv
यहां इन सब एप में भी आप अपनी आईडी लॉगिन कर होम पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल देकर तथा आईडी का प्रकार चूज कर आप अपना सिबिल स्कोर आधार कार्ड से चेक कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर को स्कोर के अनुसार किन श्रेणियां में बांटा जा सकता है
मैं आपको बताने जा रही हूं कि सिबिल स्कोर को स्कोर के अनुसार आखिर किन श्रेणियां में बांटा जा सकता है ताकि आप अपना सिबिल स्कोर देखकर यह समझ पाए कि आप किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं यानी आपकी सिबिल स्कोर कैसी है। आईए अब सिबिल स्कोर को देखते है। जो निम्न हैं –
300-500 | बहुत खराब स्कोर |
500-600 | खराब स्कोर |
600-700 | कम स्कोर |
700-750 | औसत स्कोर |
750 से अधिक | बेहतरीन स्कोर |
इस प्रकार आपने आधार कार्ड से सिबील स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं। इस बारे में जाना और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होगी। आप इस आर्टिकल से जानकारी प्राप्त कर आधार कार्ड से सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
सिबिल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री दिखाने वाली स्कोर होती है। जो 750 से अधिक होने पर अच्छी मानी जाती है। वहीं 750 से कम होने पर कम या खराब मानी जाती है। अगर आप आधार कार्ड सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आप सिबिल के ऑफिसियल वेबसाइट चेक https://www.cibil.com पर जाकर आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
इन सबके अलावा आप चार्जेस देकर भी आधार कार्ड से अपना सिबील स्कोर चेक कर सकते हैं। यहां सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कहीं सारे ऐप आते हैं । जैसे Bajaj finserv, Paisa bazaar, wishfin , kredit mantri , Paytm आदि।
धन्यवाद
क्या केवल आधार कार्ड पर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं ?
जी नहीं , आधार कार्ड के अलावा भी पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि पर सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
खराब सिबिल स्कोर के क्या नुकसान है ?
खराब सिबिल स्कोर के नुकसान है कि आपको लोन लेने पर या फाइनेंस पर प्रोडक्ट खरीदने में परेशानी हो सकती है।
सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करें?
समय पर बिल भुगतान करें
अधिक ऋण न लें जो आप चुका नहीं सकते
क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग करें
वित्तीय गतिविधियों को सच्चाई से नियंत्रित करें
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू