Last Updated on April 28, 2023 by siya
जाहिर सी बात है कि सभी माता-पिता चाहे वह किसी भी परिस्थिति से जूझ रहे हो । अपने बच्चे को हर हाल में खुश देखना चाहते हैं।
उन्हें अपने बच्चों की future की काफी चिंता भी रहती है। चाहे वह चिंता बच्चों की शिक्षा को लेकर हो या फिर बच्चों की शादी को लेकर हो।
माता पिता अपने बच्चों के लिए कई सारे इंश्योरेंस प्लान भी लेते हैं ताकि आगे बच्चों के साथ future में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
लेकिन अब अगर इंश्योरेंस प्लान की ही बात की जाए तो कुछ माता-पिता कम जानकारी के कारण अपने बच्चों के लिए बेस्ट पॉलिसी प्लान नहीं ले पाते हैं या उन्हें कुछ बेस्ट पॉलिसी प्लान के बारे में पता ही नहीं होता है ।
जो प्लान को लेकर वे अपने बच्चों के future को save कर सके।
इसलिए मैं आज यहां कुछ बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? के बारे में बात करने आई हूं। माता पिता इन policy plan के बारे में इस आर्टिकल के जरिए अच्छे से जान ले
और इच्छा अनुसार अपने बच्चों के लिए policy plan को ले। आइए जानते हैं कि बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? आखिर है क्या?
बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? (बच्चों के लिए सबसे अच्छी एलआईसी)
- Jeevan tarun plan – 834
- Jeevan lakshya – 933
- Money back child plan – 932
- Jeevan tarun plan – 834
ऊपर दिये गये 4 एलआईसी की पॉलिसी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी है। अब हम जानेंगे कि इन 4 पॉलिसी में आपको क्या- क्या फ़ायदा मिलता है?
Jeevan tarun plan के फ़ायदे
Minimum age of entry | 90 days |
Maximum age of entry | 12 years |
Premium Payment Mode | Yearly, Half-Yearly, Quarterly, Monthly |
Policy Term | 25-Age at entry |
Premium Payment Term | 20-Age at entry |
Exp Age | 20 years |
Sum Assured | Minimum: ₹75,000 Maximum : No Limit |
जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत एक बहुत बड़ा फंड मिलता है। इसके जरिए आप अपनी जरूरतों जैसे शिक्षा आदि को पूरा कर सकते हैं।
यह प्लान 20 से 25 साल तक के बच्चों के लिए available है। यानी जब बच्चे की उम्र 20 से 25 साल तक हो जाएगी तब उसे इस प्लान के जरिए बड़ा फंड मिलेगा।
जीवन तरुण प्लान की न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन की है और वही अधिकतम आयु सीमा 12 साल तक की है यानी यह प्लान 90 दिन से लेकर 12 साल के बच्चे के लिए है। इसमें दिए जाने वाले किस्त आपकी इच्छानुसार yearly, half yearly, quarterly या monthly होती है।
इसकी पॉलिसी टर्म 25 – age at entry होती है । इसका मतलब है कि अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो आप यह प्लान 25-5=20 साल के लिए ले सकते हैं।
साथ ही इसकी premium paying term 20- age at entry होती है। यानी अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो आपको 20 – 5 = 15 साल्ही प्रीमियम भरनी होगी।
इसमें Minimum sum assured 75000 की होती है और Maximum sum assured की कोई लिमिट नहीं होती है। इसमें प्रीमियम रिबेट भी मिलता है ।
अगर आप अपना प्रीमियम yearly भरते हैं तो आपको 2% के एक्स्ट्रा छूट मिलती है । वही half yearly पर 1 % की एक्स्ट्रा छूट मिलती है ।
इस प्लान में 2 साल बाद आप लोन ले सकते हैं। इसमें अगर बच्चे की death हो जाती है तो death benefit भी मिलता है। इसके साथ-साथ maturity benefit भी मिलता है।
Jeevan lakshya प्लान के फ़ायदे
Minimum age of entry | 18 years |
Maximum age of entry | 50 years |
Premium Payment Mode | Yearly, Half-Yearly, Quarterly, Monthly |
Policy Term | 13 years to 25 years |
Premium Payment Term | Policy term-3 |
Sum Assured | Minimum: ₹1,00,00 Maximum : No Limit |
यह पॉलिसी एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है। यह कन्यादान पॉलिसी के नाम से भी जानी जाती है। इसमें जरूरत के अनुसार 13 से 25 साल की पॉलिसी पीरियड ले सकते हैं ।
आप जितने की पॉलिसी पीरियड लेंगे उससे 3 साल कम तक आपको premium भुगतान करना होगा। जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। इसमें maturity age 65 वर्ष है।
इसमें 3 साल के प्रीमियम के भुगतान के बाद आप लोन के लिए सक्षम हो जाते हैं। यानी 3 साल के प्रीमियम भरने के बाद लोन ले सकते हैं।
इसमें अगर पॉलिसी समाप्त हो गई है तो आप इसे पुनर्जीवित भी कर सकते हैं।जीवन लक्ष्य में प्रीमियम को नियमित रूप से fixed date पर भरना होता है।
यदि डेट पर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अनुग्रह अवधि भी दी जाती है। जिसमें प्रीमियम का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा आप प्रीमियम का भुगतान yearly, half yearly, quarterly or monthly कर सकते हैं।
इसमें मिनिमम sum assured एक लाख की होती है और वही मैक्सिमम sum assured की कोई लिमिट नहीं होती हैं।इस पॉलिसी की सबसे खास बात है कि यदि बीमा धारक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो जाती है
और वह अपने परिवार के बीच नहीं रहते हैं तो ऐसे में नॉमिनी को हर साल sum assured का 10 % दिया जाता है और future के सारे प्रीमियम माफ हो जाते हैं।
इसके साथ साथ maturity के समय पर sum assured का 110 % और bonus दिया जाता है।
Child Money back प्लान के फ़ायदे
Minimum age of entry | 90 days |
Maximum age of entry | 12 years |
Premium Payment Mode | Yearly, Half-Yearly, Quarterly, Monthly |
Policy Term | 25-Age at entry |
Premium Payment Term | 20-Age at entry |
Sum Assured | Minimum: ₹1,00,000 Maximum : No Limit |
Child moneyback plan 932 में माता-पिता के द्वारा इच्छा अनुसार चुने गए पीरियड में पैसे मिलते हैं। इसमें बच्चे की उम्र 18 20 और 22 वर्ष में sum assured की 20% मिलती है
और वही जब बच्चे की उम्र 25 वर्ष हो तो policy की maturity भी हो जाती और बच्चों को sum assured का 40% और bonus दिया जाता है।
इसमें भी मिनिमम sum assured 1 lakh होती है और मैक्सिमम sum assured की कोई लिमिट नहीं होती है। यह प्लान 90 दिन से 12 साल के बच्चे के लिए है। यह एक regular premium plan है।
जिसके तहत जितना पॉलिसी का पीरियड होगा। उतने समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा।आप प्रीमियम का भुगतान यह yearly , half yearly, quarterly or monthly कर सकते है।
इसमें एलआईसी खरीदने की तारीख से 15 दिन के अंदर इस प्लान को लौटाया भी जा सकता है। इस प्लान में 15 दिन का ग्रेस पीरियड होता है । चाइल्ड मनी बैक प्लान के लिए 24000 रूपय वार्षिक प्रीमियम जमा करना जरूरी होती है।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त तो होंगे। आप इस आर्टिकल के जरिए बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? के बारे में जान पाए।
आप इनमें से किसी भी एक पॉलिसी को लेकर अपने बच्चे के भविष्य को अच्छा कर सकते हैं और भविष्य में आने वाले पैसों से लेकर किसी परेशानी से भी बच सकते हैं।
Policy plan के क्या फायदे हो सकते हैं ?
पॉलिसी प्लान के लिए कई सारे फायदे होते हैं । इसमें पॉलिसी प्लान के थ्रू बच्चों की शिक्षा पूरी कर सकते हैं, शादी में मदद हो सकती हैं, डेथ बेनिफिट ,हेल्थ बेनिफिट आदि यह सब मिलता है।
लड़कीयो के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी प्लान कौन सी है ?
लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी प्लान जीवन लक्ष्य प्लान है। जिसका टेबल नंबर 933 है । इसे ही कन्यादान योजना के नाम से भी जानते हैं । यह योजना लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद है।
चाइल्ड पॉलिसी प्लान क्या है ?
चाइल्ड पॉलिसी प्लान बचत और बीमा योजनाओं का एक संयोजन है। जिसे माता-पिता को अपने बच्चों के लिए वित्तीय भविष्य हासिल करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू