बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन व पर्सनल लोन होती है। जहां कस्टमर बजाज फिनसर्व एप में फाइनेंस पर पर्सनल लोन लेते हैं। बजाज फाइनेंस के कई सारे कस्टमर ऐसे होते हैं।

जो बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित सवालों के answer जानना चाहते हैं

लेकिन कस्टमर को बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर का पता नहीं होने के कारण उनकी समस्या उन्ही तक सीमित रह जाती है और वे अपने सवालों का समाधान भी नहीं निकाल पाते हैं।

इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर के विषय पर चर्चा करने जा रही हूं

ताकि कस्टमर इस बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर द्वारा कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर अपनी बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले बाजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है। इस बारे में अच्छे से जान लेते हैं।

बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर

बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर बजाज फिनसर्व एप में पर्सनल लोन को लेने के बाद  या पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी परेशानी की ही सहायता हेतु होती है।

जो कॉल या ईमेल आईडी द्वारा आपसे कांटेक्ट कर आपकी समस्या को दूर करते हैं।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

अब मैं यहां बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर बताने जा रही हूं ताकि कस्टमर इस बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर के द्वारा अपने पर्सनल लोन से संबंधित समस्याओं को दूर कर सके ।

 इसके अलावा मैं यहां levelwise बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर  बताऊंगी ताकि कस्टमर की समस्या का समाधान किसी कारणवश अगर लेवल 1 में नहीं हो पाता है तो कस्टमर लेवल 2 मे कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर लेवल 2 में भी किसी कारणवश कस्टमर की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो इसके बाद कस्टमर लेवल 3 और लेवल 4 में कांटेक्ट कर सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार है-

Level 1-

Level 1 में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर आता है। जो मैं नीचे बताने जा रही हूं।

  • 8698010101

Level 2-

लेवल 2 में grievance redressal आते हैं। जो कस्टमर की बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित समस्याओं को 10 दिन के अंदर हल कर देते हैं। इसलिए यहां लेवल 2 के कस्टमर केयर की डिटेल कुछ इस प्रकार है-

  • Contact number

020-71177266

Available – mon to fri 

Timing – 9:30 am to 5:30 p.m

  • Email id

grievanceredressalteam@bajajfinserv.in   

Level 3-

अगर कस्टमर के बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित समस्याओं का समाधान लेवल 1 या 2 में नहीं हो पाते हैं तो वह लेवल 3

यानी प्रिंसिपल नोडल ऑफिसर से कस्टमर केयर नंबर द्वारा कांटेक्ट कर अपनी समस्याओं का समाधान निकलवा सकते हैं। इसलिए प्रिंसिपल नोडल ऑफिसर की कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी जान लेते हैं। जो निम्न है-

Contact number – 011-43127827

Email id – ospno@bajajfinserv.in

Level 4 – 

इन सबके अलावा अगर एक मंथ तक में लेवल 1, 2, 3 से किसी में भी कस्टमर की बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित समस्याओं का समाधान न निकलने पर कस्टमर NBFC ombudsman at rbi को कंप्लेंन कर सकते हैं।

इसे भी जरुर पढ़े

  • बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन स्टेटस
  • बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक
  • बजाज लोन कस्टमर केयर नंबर

इसलिए यहां भी बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी निम्न हैं –

Email id- crpc@rbi.org.in

Contact number – 14448 

Level Customer care number 
Level 18698010101
Level 2 Grievance redressal
020-71177266grievanceredressalteam@bajajfinserv.in 
Level 3Principal nodal officer
011-43127827ospno@bajajfinserv.in 
Level 4NBFC ombudsman at rbi
crpc@rbi.org.in14448

इन सब के अलावा मैं यहां झारखंड और बिहार के कुछ प्रमुख क्षेत्र के बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर को बताने जा रही हूं।

अगर कस्टमर इन क्षेत्रों से belong करते हैं और बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो कस्टमर केयर  नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्या को कस्टमर केयर नंबर पर बात कर दूर कर सकते हैं।

आइए अब झारखंड और बिहार के  प्रमुख क्षेत्र के बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए कस्टमर केयर नंबर जानते हैं। जो निम्न हैं –

Banka Bihar 022 411803911
Giridih Jharkhand 022 41804799
Jamua jharkhand 022 41803911
Dhanbad Jharkhand 022 41803911
Karmatar jharkhand 022 4180 4794
Godda Jharkhand 022 4180 4794
Munger Bihar 022 4180 394

 बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर के फायदे

मैं यहां बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर के नंबर के बारे में बताने जा रही हूं।

कस्टमर इस आर्टिकल के जरिए बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर के फायदे को देखकर पर्सनल लोन से संबंधित अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने के लिए इच्छुक होंना चाहेंगे और  इसलिए बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर के फायदे कुछ इस प्रकार है-

  • बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 24×7 hour चालू रहती है।
  • कस्टमर की समस्याओं को सही तरीके से सुना जाता है।
  • कस्टमर की समस्याओं को कम से कम समय में दूर करने की कोशिश भी करते हैं।
  • कस्टमर केयर नंबर एक टोल फ्री नंबर होती है।

कस्टमर केयर से बात करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

कस्टमर केयर से बात करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जो मैं नीचे बताने जा रही हूं और यह निम्न है-

  • कस्टमर को केवल अपनी समस्याओं को ही कस्टमर केयर को बतानी चाहिए।
  • कस्टमर केयर नंबर पर बात करते समय इधर-उधर की बातें नहीं करनी चाहिए।
  • कस्टमर को सरलता से पेश आनी चाहिए।
  • कस्टमर को कस्टमर केयर से बात करते समय गलत बातें नहीं बोलनी चाहिए।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे

क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से संबंधित लगभग सभी सवालों को दूर करने की कोशिश की है और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होगी।

निष्कर्ष

कस्टमर बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर द्वारा बजाज पर्सनल लोन से संबंधित सभी सवालों को कस्टमर केयर से बात कर दूर कर सकते हैं। जहां बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की कस्टमर केयर नंबर 8698010101 है।

 इसके साथ ही अगर कस्टमर की समस्या का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं हो पाता है तो कस्टमर grievance redressal मे कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर की समस्या का समाधान अगर एक महीने के अंदर नहीं हो पता है

तो कस्टमर प्रिंसिपल नोडल ऑफिसर को कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद भी अगर कस्टमर की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो अन्ततः कस्टमर NBFC ombudsman at rbi में कांटेक्ट कर सकते हैं।

धन्यवाद

बजाज फाइनेंस केवल पर्सनल लोन देने का काम करती है ?

जी नहीं, बजाज फाइनेंस केवल पर्सनल लोन देने का काम नहीं करती है।

बजाज फाइनेंस पर क्या-क्या खरीद सकते हैं ?

बजाज फाइनेंस पर कई सारे सामान जैसे रेफ्रिजरेटर, कुलर, मिक्सी, मोबाइल फोन आदि खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *