10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

बैंक में लोग अपने पैसों को जमा कर पैसों को save कर सकते हैं क्योंकि बैंक में पैसे जमा करने पर बैंक की तरफ से आवेदक को  जमा राशि पर  कुछ इंटरेस्ट दिए जाते हैं।

ठीक वैसे ही अगर कोई आवेदक बैंक में 10 लाख जमा करते हैं। तो उसे 1000000 की जमा राशि पर बैंक कितनी इंटरेस्ट रेट देगी। यह सवाल अक्सर आवेदक के मन में रहता है। यही कारण है कि आज मैं इस विषय पर इस आर्टिकल के जरिए चर्चा करने आई हूं।

मैं यहां बताऊंगी कि 1000000 के जमा राशि पर बैंक कितने इंटरेस्ट रेट देती है। मैं यहां कुछ स्कीमों के द्वारा बताऊंगी, जिस स्कीम के तहत आवेदक बैंक में 10 लाख जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा अलग-अलग स्कीमों के तहत अलग-अलग बैंकों द्वारा 1000000 की जमा राशि पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में भी बताऊंगी ।

आइए फिर बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं। लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले उन स्कीमों के बारे में जान ले। जहां 1000000 आवेदक जमा कर पाएंगे।

10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?
10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

उन स्कीमों के नाम निम्न है जहां 10 लाख जमा कर सकते हैं-

  • Saving deposit scheme 
  • Fixed deposit scheme
  • Recurring deposit scheme 

Saving deposit scheme में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

सेविंग डिपॉजिट जिसे बचत खाते के नाम से भी जानते हैं। सेविंग डिपॉजिट स्कीम में आज के समय में अकाउंट खुलवाना  सभी बैंकों में सबसे basic अकाउंट माना जाता है। सेविंग अकाउंट में 10 लाख पर औसतन 2.00% से लेकर 4.00% तक ब्याज मिलता है।

सेविंग अकाउंट में आवेदक अपने पैसे save करने के इरादे से खुलवाते हैं । सेविंग अकाउंट को ही जीरो बैलेंस अकाउंट कहते हैं।

बैंकों में सेविंग अकाउंट में 1000000 जमा करने पर सभी बैंकों द्वारा जमा राशि पर अलग-अलग ब्याज दी जाती है। मैं यहां कुछ बैंकों के नाम तथा उनमें सेविंग अकाउंट में 10 लाख जमा करने पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं।

BankInterest Rate
SBI2.70% p.a onwards
Punjab National Bank2.70% p.a onwards
Canara Bank2.90% p.a onwards
Bank of India3.90% p.a onwards
Bank of Baroda2.74% p.a onwards
HDFC Bank3.00% p.a onwards
Axis Bank3.00% p.a onwards

Fixed deposit scheme में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स डिपॉजिट स्कीम यानी हम एक निश्चित राशि को कुछ समय के लिए बैंक में फिक्स करते हैं और यही स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम कहलाती है। फिक्स्ड डिपाजिट में 10 लाख पर औसतन 6.50% का ब्याज मिलता है।

फिक्स डिपॉजिट स्कीम में पैसों को जमा करने के लिए सबसे पहले फिक्स डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होता है। चाहे वह अकाउंट गवर्नमेंट बैंक की हो या प्राइवेट बैंक की हो। यह फर्क नहीं पड़ता है।

अब मैं आपको 10 लाख के फिक्स डिपॉजिट पर समय-समय पर गवर्नमेंट और नन गवर्नमेंट बैंकों द्वारा दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं।

आप इन इंटरेस्ट रेट को चेक कर अपने आप को सक्षम बना पाएंगे कि आखिर किस बैंक में 1000000 का फिक्स डिपाजिट करना सही होगा। आईए बिना देरी किए हुए जानते हैं कि गवर्नमेंट और ननगवर्नमेंट बैंकों में 1000000 के फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितनी इंटरेस्ट रेट मिलती है।

State Bank of India fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम एसबीआई में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए -6.80% p.a
  • 2 साल के लिए – 7.00% p.a
  • 3 साल के लिए – 6.50% p.a
  • 4 साल के लिए – 6.50% p.a 
  • 5 साल के लिए – 6.50% p.a

Punjab National Bank fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम पंजाब नेशनल बैंक में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए – 6.75% p.a
  • 2 साल के लिए – 7% 
  • 3 साल के लिए – 7%
  • 4 साल के लिए – 6.5%
  • 5 साल के लिए -6.5%

Canara bank fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम canara बैंक में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए – 6.90% p.a
  • 2 साल के लिए – 6.85% p.a
  • 3 साल के लिए – 6.80% p.a 
  • 4 साल के लिए – 6.80% p.a
  • 5 साल के लिए – 6.79% p.a 

Bank of India fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम बैंक ऑफ़ इंडिया में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए -6.75% p.a 
  • 2 साल के लिए -6.75% p.am
  • 3 साल के लिए -7.05% p.a 
  • 4 साल के लिए -6.5% p.a
  • 5 साल के लिए -6.5% p.a 

Bank of Baroda fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए -4.10%p.a
  • 2 साल के लिए -4.10% p.a 
  • 3 साल के लिए -3.75% p.a 
  • 4 साल के लिए -3.70 % p.a 
  • 5 साल के लिए -3.60% p.a

Allahabad bank fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम Allahabad बैंक में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए – 6.10% p.a
  • 2 साल के लिए – 6.50% p.a
  • 3 साल के लिए – 6.25% p.a
  • 4 साल के लिए – 6.25% p.a
  • 5 साल के लिए – 6.25% p.a

HDFC Bank fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम एचडीएफसी बैंक में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए – 6.60% p.a
  • 2 साल के लिए -7.00% p.a
  • 3 साल के लिए -7.00%p.a
  • 4 साल के लिए -7.00% p.a
  • 5 साल के लिए – 7.00% p.a

Axis Bank fixed deposit में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट इस पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए आपने पैसों को निवेश करना चाहते है। इसलिए अब हम एक्सिस बैंक में 10 लाख में कितना ब्याज मिलेगा अगर इसे हम 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश करते हैं।

  • 1 साल के लिए -7.10% p.a
  • 2 साल के लिए -7.00% p.a
  • 3 साल के लिए -7.00% p.a
  • 4 साल के लिए -7.00% p.a
  • 5 साल के लिए – 7.00% p.a

Recurring deposit scheme में 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?-

रिकरिंग डिपॉजिट यानी आवर्ती जमा खाता। रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आवेदक हर महीने एक निश्चित समय के भीतर निश्चित रकम जमा करते हैं। इसके लिए आपको रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होता है।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आवेदक केवल बैंक में ही नहीं जमा कर सकते बल्कि पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीमों के में भी जमा कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ स्कीमों के तहत 1000000 इन्वेस्ट  करने होते हैं ।जैसे- जीवन लाभ पॉलिसी,  कन्यादान पॉलिसी, जीवन उमंग पॉलिसी आदि।

आइए अब रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत 1000000 के sum assured पर दी जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर चर्चा करते हैं।

जीवन लाभ पॉलिसी में 1000000 के sum assured पर sum assured का 1.75% इंटरेस्ट के रूप में दी जाती है। वही कन्यादान पॉलिसी में 7.6% इंटरेस्ट के रूप में दी जाती है और जीवन उमंग पॉलिसी में 1000000 के sum assured पर 6. 25 % इंटरेस्ट के रूप में दी जाती है।

Saving account, fixed deposit account और recurring account के फायदे क्या है-

अब मैं आपको बारी बारी करके सेविंग अकाउंट ,फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और रिकरिंग अकाउंट के फायदे के बारे में बताने जा रही हूं।

Saving account  के क्या फायदे हैं?

  • सेविंग अकाउंट कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है।
  • यह पैसे जमा करने का काफी सुरक्षित स्थान है।
  • सेविंग अकाउंट में पेमेंट की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
  • सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कराने की कोई लिमिट नहीं होती है।

Fixed deposit account के क्या फायदे हैं?

  • फिक्स डिपॉजिट में पैसा आसानी से लंबे समय तक जमा रख सकते हैं क्योंकि इसमें पैसा डूबने की जोखिम बहुत ही कम रहती है।
  • फिक्स डिपॉजिट में जमा कराए गए पैसे पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिलती है।
  • फिक्स डिपाजिट में जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल भी सकते हैं।
  • इन्वेस्टमेंट में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी फिक्स डिपाजिट में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Recurring deposit के फायदे?

  • रिकरिंग डिपॉजिट में निवेशक को हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है जिससे निवेश में आसानी होती है।
  • रिकरिंग डिपॉजिट में अलग-अलग स्कीमों के तहत 10 लाख के sum assured पर काफी अच्छी खासी return मिलती है।

सारांश

आपने इस आर्टिकल में देखा कि 10 लाख पर कितना ब्याज मिलता है। 1000000 की जमा राशि पर ब्याज पाने के लिए बैंकों द्वारा दी जाने वाली स्कीम में पैसा जमा करने होते हैं। यह स्कीम कुछ इस प्रकार है सेविंग डिपॉजिट स्कीम,  फिक्स डिपॉजिट स्कीम , रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम।

सेविंग अकाउंट में 1000000 के जमा राशि पर 2 से 5 % तक ब्याज मिलती है। वही फिक्स डिपॉजिट में 10 लाख के जमा राशि पर 5 से 7 % के बीच ब्याज मिलती है ।वही रिकरिंग डिपॉजिट में दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट आपके द्वारा चुनी गई पॉलिसी पर निर्भर करती है।

क्या saving account छोड़कर अन्य account में पैसे रखना अनिवार्य होता है?

जी हां, सेविंग अकाउंट को छोड़कर अन्य अकाउंट में मिनिमम पैसे रखना अनिवार्य होता है। यहां अकाउंट जैसे फिक्स डिपॉजिट , रिकरिंग डिपॉजिट में बैंकों द्वारा फिक्स की गई मिनिमम राशि जमा रखनी
ही होती है।

saving account और current account मे क्या अंतर है?

सेविंग अकाउंट से महीने में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन की एक लिमिट होती है जबकि करंट अकाउंट में ऐसी कोई लिमिट नहीं होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *